Amitabh Bachchan will build a house in Ayodhya

Ayodhya में घर बनाएंगे अमिताभ बच्चन, Ram Mandir से 15 मिनट की दूरी पर खरीदा प्लॉट

देश फतेहाबाद बड़ी ख़बर बॉलीवुड हरियाणा

इस समय पूरे देश में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न मनाया जा रहा है। 22 जनवरीको अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस जश्म में खेल, राजनीति फिल्म इंडस्ट्री से तमाम बड़ी हस्तियां इसमें शामिल होंगी। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के गेस्ट लिस्ट में शामिल है।

इन सबके बीच एक खबर आ रही है कि बिग बी राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर आलीशान घर बनाने वाले है। उन्होंने अयोध्या में एक प्लॉट खरीदा है। यह प्लॉट उन्होंने मुबंई के एक डेवलपर कंपनी द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के जरिए खरीदा है। यह प्लॉट एक 7 स्टार मल्टी परपज एन्क्लेव- द सरयू में है। डेवलपर कंपनी ने इसकी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि कंपनी से जुड़े सुत्रों ने इसकी कीमत और प्लॉट के साइज का खुलासा किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लॉट की कीमत 14.5 करोड़ रुपये बताई है जबकि इसका साइज 10 हजार वर्गफुट है।

बिग बी का बर्थप्लेस अयोध्या से है कुछ ही दूर

अमिताभ बच्चन का बर्थप्लेस अयोध्या से ज्यादा दूर नहीं है। बिग बी प्रयागराज के रहने वाले है। प्रयागराज से अयोध्या की दूरी 5 घंटे से भी कम है। डेवलपर कंपनी ने अमिताभ बच्चन के प्लॉट खरीदने को एक माइलस्टोन बताया है। कंपनी के अध्यक्ष अभिनंदन लोढ़ा का कहना है कि वे सरयू के पहले ग्राहक के रुप में बिग बी का वेलकम करते है और इसे लेकर एक्साइटेड हैं। अभिनंदन लोढ़ा ने बताया कि द सरयू एन्क्लेव राम मंदिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर और अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 30 मिनट की दूरी पर स्थित है।

97baf0138e6807bc2aaca52d2a099958 original

‘यह शहर मेरे दिल के करीब है’

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि अमिताभ बच्चन ने ये प्लॉट मुंबई स्थित डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से खरीदा है। अमिताभ ने इस पर बात करते हुए कहा कि मैं अयोध्या के द सरयू के लिए द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस जर्नी को शुरु करने के लिए उत्साहित हूं। यह शहर मेरे दिल के करीब है। मेरा अयोध्या के साथ इमोशनल कनेक्शन है। मैं अध्यात्म की राजधानी में अपना घर बनाने के लिए तैयार हूं।