animal movie

Animal Movie Box Office Collection : बॉलीवुड के इतिहास में दर्ज कर चुकी है ‘Animal’ अपना नाम, 5 दिन में कमाई 500 करोड़ के पार

देश पानीपत बड़ी ख़बर बॉलीवुड मनोरंजन हरियाणा

रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर धांसू फिल्म ‘एनिमल’ इस वक्त सिनेमाघरों में खूब गरज रही है। संदीप रेड्डी वांगा की सबसे धमाकेदार ओपनिंग वाली इस फिल्म ने जो कमाल दिखाया है वो बॉलीवुड के इतिहास में दर्ज हो चुका है। वो फिल्म जिसके पास सेंसर बोर्ड से मिला एडल्ट सर्टिफिकेट हो और इसके बावजूद देश और दुनिया भर में ये बम्पर कमाई कर रही हो, ऐसा कम ही हो पाता है। ‘एनिमल’ बिना किसी स्पेशल हॉलीडे के एक आम वीकेंड पर रिलीज हुई, लेकिन फिल्म के ट्रेलर ने जो जादू चलाया था उसकी नतीजा जबरदस्त निकला।

फिल्म ने लाजवाब एडवांस बुकिंग की और फिर 63.8 करोड़ की मजेदार ओपनिंग कर डाली। इसके बाद से फिल्म की शुरू हुई ये ऊंची उड़ान फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म रोज लगातार बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा रही है।

1000018243

इस साल की टॉप फिल्मों के तोड डाले है रिकॉर्ड

‘एनिमल’ ने बड़ी ही आसानी से इस साल की और बॉलीवुड की टॉप फिल्मों ‘पठान’ और ‘गदर 2’ का रेकॉर्ड तोड़ डाला है। वहीं कुल कमाई के मामले में ये ‘जवान’ से अभी भी पीछे है। हालांकि, कमाई का हाल यही रहा तो ऐसा लग रहा है कि ‘एनिमल’ अपने नाम बॉलीवुड की टॉप कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड जल्द ही बना ले।

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की लीड जोड़ी वाली ये फिल्म इस वक्त खूब दहाड़ रही है। फिल्म के आंकड़े रोज फैन्स को हैरान कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ की तुलना ‘जवान’ से करें तो रणबीर की फिल्म बाजी मारती दिख रही है। हालांकि, ‘एनिमल’ जहां शुक्रवार को रिलीज हुई, वहीं ‘जवान’ एक दिन पहले गुरुवार को रिलीज हुई थी।

27 11 2023 animal advance booking collection day 2 23590364

4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म

करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को देशभर में 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं ‘जवान’ को करीब 5500 स्क्रीन्स मिले थे। इस फिल्म में बॉबी देओल , रणबीर कपूर, अनिल कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म अपने रन टाइम को लेकर भी चर्चा में है जो करीब 3 घंटे 21 मिनट के करीब की है।

full

‘एनिमल’ की वर्ल्डवाइड कमाई 500 करोड़ के करीब

वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘एनिमल’ 5 दिनों में 500 करोड़ के बेहद करीब पहुंचती दिख रही है। फिल्म ने 481 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने 4 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 425 करोड़ का आंकड़ा टच कर लिया था।

Animal Box office Collection Day 52

4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म

करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को देशभर में 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं ‘जवान’ को करीब 5500 स्क्रीन्स मिले थे। इस फिल्म में बॉबी देओल , रणबीर कपूर, अनिल कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म अपने रन टाइम को लेकर भी चर्चा में है जो करीब 3 घंटे 21 मिनट के करीब की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *