antim-panghaal-ko semifinal me dunia ki 23 e number ki khiladi venesa keladjinskaya ke khilaaf takniki ank ke aadhaar per 4-5 se jhelni padi shikast

Antim Panghaal को सेमीफाइनल में दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी वेनेसा केलादजिन्सकाया के खिलाफ तकनीकी अंक के आधार पर 4-5 से झेलनी पड़ी शिकस्त

Sports देश बड़ी ख़बर हरियाणा

भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल को विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 53 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में बेलारूस की वेनेसा कलादजिंस्काया से हार मिली। अब वह कांस्य और ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए मुकाबला करेगी। इससे पहले पंघाल ने अमेरिका की मौजूदा विश्व चैंपियन ओलिविया डोमिनिका पैरिश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

बता दें कि भारत की 19 वर्षीय युवा महिला रेसलर अंतिम पंघाल ने सर्बिया के बेलग्रेड में जारी वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बुधवार को कमाल को प्रदर्शन किया। भारतीय रेसलर ने एक के बाद एक तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। खास बात यह रही कि क्वालिफिकेशन राउंड में अंतिम ने अंडर 20 की पूर्व चैंपियन को मात दी। इसके बाद वह पोलैंड और रूस की पहलवानों को हराकर अंतिम 4 में पहुंची। लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें दो बार की वर्ल्ड चैंपियन बेलारूस की वनेसा कलाडजिन्सकाया ने 4-5 से मात दी।

21 09 2023 antim panghal new 23535674

इन पहलवानों को मिली निराशा

भारत की अन्य रेसलर मनीषा (62 किलोग्राम वर्ग), प्रियंका (68 किलोग्राम वर्ग) और ज्योति ब्रेवाल (72 किलोग्राम वर्ग) को हार का सामना करना है। अब टूर्नामेंट में इनकी उम्मीदें इन्हें हराने वाले खिलाड़ियों के नतीजे पर निर्भर करेगी। साथ ही भारत के सभी 10 पुरुष फ्री स्टाइल पहलवान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

वे ओलंपिक कोटा हासिल करने या गैर ओलंपिक वर्गों में पदक जीतने में नाकाम रहे। गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित किए जाने के कारण भारत के सभी पहलवान यूनाईटेड वर्ल्ड रेसलिंग के प्रतिनिधित्व में चुनौती पेश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *