Army truck collides with bus in Rajgarh, 5 killed, 11 injured

Rajgarh में बस से टकराया सेना का ट्रक, 2 की मौत, 10 घायल

देश

Rajgarh में एक भयानक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे पीलूखेड़ी एनएच 46 पर ओसवाल फैक्ट्री के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि हासदे में 10 लोग घायल भी हुए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया गया है।

दरअसल भोपाल से नरसिंहगढ़ जा रहे सेना के ट्रक का टायर फट गया। ट्रक लहराया और सामने गलत साइड से आ रही कार को बचाने के चक्कर में सड़क की दूसरी लेन में चला गया। इस लेन से गुजर रही एक बस से जा टकराया। इसके बाद बस सड़क किनारे बनी एक इमारत में जा घुसी। जिससे बस कलीनर व एक यात्री की मौत हो गई है। टक्कर इनती जबरदस्त थी कि तीनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।

अन्य खबरें