ARVIND KEJRIWAL

Arvind Kejriwal को CBI ने किया गिरफ्तार, तिहाड़ जेल से नहीं आएंगे बाहर

देश दिल्ली राजनीति

दिल्ली शराब नीति मामले में Arvind Kejriwal को अब CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट की अनुमति लेकर CBI ने उनकी गिरफ्तारी की। इससे पहले 25 जून की रात 9 बजे CBI ने तिहाड़ जेल जाकर शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोप में केजरीवाल से पूछताछ की थी।

एक महत्वपूर्ण बात यह है कि आज ही सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत को लेकर सुनवाई होनी है। पहले से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि CBI भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। इसका मतलब है कि अगर सुप्रीम कोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें जमानत दे भी देता है, तो भी केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।

अन्य खबरें