asi chup 2023 : teem indiya ko jhataka, patnee kee yaad mein ind vs naip maich chhod mumbee laute bumrah

Asia Cup 2023  : टीम इंडिया को झटका, पत्नी की याद में IND vs NEP मैच छोड़ मुंबई लौटे Bumrah

खेल देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले IND vs NEP में भारतीय टीम के साथ जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे। तेज गेंदबाज बुमराह पहले बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका से वापस मुंबई लौट आए हैं। वह पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 4 सितंबर को नेपाल टीम के खिलाफ होने वाला मुकाबला नहीं खेलेंगे। हालांकि वह पूरी तरह फिट हैं और सुपर-4 के मुकाबलों के लिए उनके लौटने की पूरी संभावना है।

जसप्रीत बुमराह के अचानक लिए गए फैसले के पीछे फिलहाल निजी कारण बताए जा रहे हैं। जानकारी अनुसार बुमराह की पत्नी संजना गणेशन जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हालांकि इस बारे में फिलहाल टीम मैनेजमैंट, BCCI और बुमराह परिवार की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह सुपर-4 राउंड से पहले दोबारा टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। पीठ की सर्जरी के चलते करीब साल बाद टीम में वापसी करने पर बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ एक भी गेंद फेंकने का मौका नहीं मिला है। इंडिया-पाकिस्तान मैच में बैटिंग के बाद बारिश के चलते पाक पारी शुरू नहीं हो पाई थी और मैच को रद्द कर दिया गया था।

हहीीर 1

इंडिया टीम ने नेपाल को हराया तो कर सकती है सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालीफाई

Whatsapp Channel Join

BCCI के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ ग्रुप-ए का आखिरी मैच नहीं खेलेंगे। वहीं टीम इंडिया अगर 4 सितंबर होने वाले मुकाबले में नेपाल को हराने में कामयाब हो जाती है तो टीम सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। सुपर-4 में टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को कैंडी के मैदान पर पाकिस्तान से होगा।

बता दें कि बुमराह हाल ही में पीठ के सर्जरी के एक साल बाद क्रिकेट मैदान में लौटे हैं। तेज गेंदबाज ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत का नेतृत्व किया था। जसप्रीत ने 2 सितंबर को एशिया कप में भारत-पाक के बीच वनडे खेला, लेकिन बारिश के कारण मैच में बॉलिंग नहीं कर सके। शनिवार को कैंडी में हुई मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन का लक्ष्य रखा था। जिसमें बुमराह ने 14 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए थे।

मोहम्मद शम्मी 11

मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका

बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच में मोहम्मद शमी को मौका दे सकती है। सुपर-4 स्टेज में क्वालीफाई करने के लिए भारत को सोमवार को होने वाले नेपाल के खिलाफ ग्रुप-ए का मैच जीतना होगा। बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो नेपाल-भारत दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। तब भी भारत सुपर-4 में पहुंच जाएगा। सुपर-4 स्टेज 6 सितंबर से शुरू होगा। वहीं ग्रुप-ए से पाकिस्तान ने 3 प्वाइंट के साथ क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में अब भारत के पास एक और नेपाल के पास कोई प्वाइंट नहीं है।

प्रसिद्ध कृष्णा

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कसे भी अपनी बारी का है इंतजार

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह नेपाल के खिलाफ मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। जिनकी जगह पाकिस्तान के साथ मैच में शार्दुल ठाकुर को खिलाया गया था। वैसे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। अगर टीम इंडिया मैच को नेपाल को हरा देती है तो टूर्नामेंट के सुपर-4 में जगह पक्की कर सकती है। वहीं टीम पाकिस्तान ग्रुप ए से पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह बना चुकी है। यदि सोमवार को होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया तो भारत दो अंकों के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएगा, लेकिन रोहित शर्मा पूरी टीम इंडिया के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।