asian-games-2023-me bharat ki damdaar shuruvat khiladiyo ne sapardha ke phle din 4 medel kiye apne naam

Asian Games-2023 में भारत की दमदार शुरूआत, खिलाड़ियों ने स्पर्धा के पहले दिन 4 मेडल किए अपने नाम

Sports देश बड़ी ख़बर

चीन में जारी एशियन गेम्स-2023 में भारत ने दमदार शुरुआत की है। भारतीय खिलाड़ियों ने स्पर्धा के पहले ही दिन रविवार को इन खेलों में 4 पदक अपने नाम कर लिए हैं। स्टार शूटर मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता की तिकड़ी ने भारत को पहला पदक दिलाया। शूटिंग में एक और मेडल मिला, जबकि रोइंग में देश को 3 पदक अभी तक मिल चुके हैं। 

बता दें कि एशियन गेम्स 2023 में रविवार को भारतीय दल के लिए शानदार रहा. भारत को दो सिल्वर मेडल मिले हैं. भारत को पहला मेडल रोइंग में आया, लाइट वेट डबल्स में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने सिल्वर मेडल जीता. फाइनल में 6:28:18 का स्कोर करके भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे. इसेक अलावा भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयरल राइफल में महिला टीम को मिला. मेघुली घोष, रमिता और अशी चौकसी ने भारत के लिए दिन का दूसरा मेडल जीता।

hge7f0e asian games 2023 625x300 24 September 23

भारत की झोली में आया पहला मेडल

एशियन गेम्स 2023 में भारत का मेडल का खाता खुल चुका है। भारतीयम महिला शूटिंग टीम ने 10 मीटर एयर राइफल में देश को पहला मेडल दिलाया है। मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया है। तीनों ने मिलकर कुल 1886 प्वाइंट्स हासिल किए। मेहुली ने 630.8, रमिता ने 631.9 और आशी ने 623.3 प्वाइंट्स आर्जित करते हुए भारत का चीन में खेले जा रहे टूर्नामेंट में पहला सिल्वर मेडल पक्का किया।

महिला क्रिकेट टीम भी फाइनल में

स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेल रही भारत की महिला क्रिकेट टीम ने गेम्स के फाइनल में एंट्री मार ली। स्मृति मंधाना की टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा। इस तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इन खेलों में कम से कम सिल्वर तो पक्का कर लिया है। 

रमिता को मिला ब्रॉन्ज

भारत को एशियन गेम्स में पांचवां मेडल रमिता जिंदल ने दिलाया। रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज हासिल किया। 19 साल की इस शूटर ने 230.1 के स्कोर के साथ ये मेडल अपने नाम किया। आखिरी शॉट तक वह टॉप-2 में थीं, लेकिन तीसरे स्थान पर रही। इस स्पर्धा में मेहुली घोष चौथे स्थान पर रही, चीन को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिले।

655 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

चीन के हांगझोउ में जारी इन एशियन गेम्स में भारत के कुल 655 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये एशियाई खेलों में देश का अबतक का सबसे बड़ा दल है। भारतीय खिलाड़ी कुल 40 स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें भी इस बार गेम्स में हिस्सा ले रही हैं।

रोइंग खेल में भारत ने जीता रजत पदक

शूटिंग के साथ-साथ रोइंग खेल में भी भारत के लिए शुरुआत बेहद दमदार रही है। अरविंद सिंह और अर्जुन लाल की जोड़ी ने इस खेल में देश को पहला सिल्वर मेडल दिलाया है। अरविंद और अर्जुन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लाइटवेट कैटेगिरी में रजत पदक पर कब्जा जमाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *