भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों को हांगझोउ में एशियाई खेलों के लिए आधिकारिक मान्यता न देने को लेकर चीन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि यह कृत्य खेल की भावना और उसके आचरण को नियंत्रित करने वाले नियमों का उल्लंघन करता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि चीन के भेदभावपूर्ण बर्ताव के खिलाफ भारत के विरोध के तौर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एशियाई खेलों के लिए चीन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है।
चीन एक बार फिर भारत के साथ अरुणाचल प्रदेश को लेकर विवाद खड़ा करने में लगा है. पिछले महीने ही चीन ने नया नक्शा निकालकर अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया था। अब 19वें एशियन गेम्स की मेजबानी में चीन अरुणाचल प्रदेश को मुद्दा बना रहा है।
पहले तो चीन ने एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे तीन भारतीय एथलीटों को एंट्री की मंजूरी नहीं दी और अब इस कदम को सही भी ठहरा रहा है। जिन तीन एथलीटों को चीन ने एशियन गेम्स में आने से रोका, तीनों अरुणाचल प्रदेश की हैं।
चीन की इस हरकत का भारत सरकार ने विरोध किया है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने तो अपना निर्धारित चीन दौरा रद्द कर दिया है.