bc3476e1 5ed1 4d2f 9278 c594bd6ee293

Asian games में विमेंस Cricket team ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, तितास ने लिए तीन Wicket

Sports देश बड़ी ख़बर हरियाणा

भारत ने एशियन गेम्स में विमेंस क्रिकेट ने इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराया। यह भारत का एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में पहला मेडल है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने किसी एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लिया था।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए और श्रीलंका को 117 रन का टारगेट दिया। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। भारत के लिए तितास साधु ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

श्रीलंका की ओर से हसिनी परेरा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

चेज करने उतरी श्रीलंका की ओर से हसिनी परेरा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 22 बॉल पर 25 रन की पारी खेली। उनके अलावा नीलाक्षी डी सिल्वा ने 34 गेंद पर 23 रन बनाए। भारत की ओर से तितास साधु ने 4 ओवर में केवल 6 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं दिप्ती शर्मा, पूजा वस्त्रकार और देविका वैद्य को 1-1 विकेट मिला।

श्रीलंका की शुरुआत खराब
चेज करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत खराब रही। शुरुआती 6 ओवर में टीम ने 3 विकेट गंवाकर केवल 28 रन बनाए। पावरप्ले में तीनों विकेट तितास साधु ने लिए।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाए

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना ने बनाए। उन्होंने 45 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 बॉल पर 42 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी और उदेशिका प्रबोधनी ने 2-2 विकेट लिए।

अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाई भारतीय टीम

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। 14 ओवर तक भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे, लेकिन टीम अगले 6 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 30 रन ही बना सकी। मंधाना और जेमिमा के अलावा कोई खिलाड़ी क्रीज पर लंबे समय तक नहीं टिक पाया।

मंधाना-रोड्रिग्स की अर्धशतकीय साझेदारी

16 रन पर शेफाली का विकेट गंवाने के बाद मंधाना और रोड्रिग्स ने 73 रनों की साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 बॉल पर 73 रन जोड़े। इस साझेदारी को इनोका रणवीरा ने तोड़ा।

पावरप्ले: भारत की मजबूत शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मंधाना और रोड्रिगेज ने शानदार शुरुआत दिलाई। 16 पर शेफाली का विकेट गंवाने के बाद मंधाना ने रोड्रिगेज के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। शुरुआती 6 ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट पर 35 रन बनाए।

टीम इंडिया के खिलाड़ी

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर ), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, तितास साधु और राजेश्वरी गायकवाड़ शामिल थी।

टीम श्रीलंका के खिलाड़ी 

टीम श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में चमारी अटापट्‌टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, विष्मी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हसिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रणवीरा, इनोशी प्रियादर्शनी,सुगंधिका कुमारी और कविक्षा दिहारी, ओशादी रणसिंघे शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *