Suicide

Rajasthan में महिला ने अपने मासूम बच्चों के साथ की खुदखुशी, गेंहूं के लिए पति से हुई थी लड़ाई

देश

Rajasthan के बाडमेर जिले में एक निर्दयी मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली। तीनों के शव मंगलवार रात टांके से निकाले गए हैं। जिले के मामला नागाणा थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि सिंधियों की ढाणी, छितर का पार गांव में कल शाम को यह घटना घटित हुई। शव रात तक निकाले जा सके। फिलहाल तीनों के शव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह के चलते सुसाइड करना सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रहमत खातून 28 साल की थी। उसके पति का नाम शकूर खान है। रहमत अपनी आठ साल की की बच्ची मरियम और पांच साल के बेटे यासीन के साथ मंगलवार शाम लापता हो गई थी। उसके बाद घर से करीब एक किलोमीटर दूर बच्चों को लेकर टांके में कूद गई।

परिजनों ने इधर-उधर ढूंढा

थोड़ी देर बाद घर पर बच्चे व पत्नी नहीं दिखने पर उसके पति और परिजनों ने इधर-उधर ढूंढा, लेकिन मिली नहीं। रात को तलाश करते हुए टांके के पास पहुंचे। वहां पर टांके के बाहर चप्पल पड़े थे। अंधेरा होने के कारण आसपास के लोगों ने टॉर्च की रोशनी कर टांके में देखा तो मां व बच्चे नजर आए। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। तीनों को हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने कहा कि पीहर पक्ष की रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

परिजनों के मुताबिक विवाहिता की शादी 10 साल पहले हुई थी। इसके एक लड़का व एक लड़की थे। मृतका का परिवार अपने सास और ससुर के साथ रहता था। दोनों बुजुर्ग है। वहीं उसका पति मजदूरी करता है। कल शाम को भी वह मजदूरी कर लौटा था। उसके बाद जानकारी मिली थी कि पत्नी रहमत बच्चों समेत लापता है।

अन्य खबरें