ICC World Cup 2023 का आगाज अक्तूबर के पहले सप्ताह में शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों ने करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं 5 अक्तूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंडिया ने भी फाइनल खिलाड़ियों की लिस्ट को तैयार कर लिया है। उधर बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने पहले ही संकेत दे दिया था कि एशिया कप के लिए चुने गए 18 में से 15 खिलाड़ियों को आईसीसी वर्ल्ड कप की फाइनल टीम में जगह दी जाएगी। ऐसे में बीसीसीआई के अधिकारियों, चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की एक बैठक हुई, जिसमें टीम फाइनल की गई है।
इंडिया टीम एशिया कप के ठीक बाद विश्व कप 2023 में हिस्सा लेगी। इसके लिए खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल कर ली गई है। वर्ल्ड कप 2023 भारत में ही 5 अक्तूबर को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी टीमों ने तैयारी कर ली है। भारत ने भी 15 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया है। संजू सैमसन को टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। सैमसन एशिया कप 2023 के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम के साथ श्रीलंका गए हैं।
बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए चयनित 15 सदस्यों वाली इंडिया टीम में केएल राहुल को जगह दी गई है, जबकि संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है। इनके अलावा बीसीसीआई ने विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को भी जगह दी है। बीसीसीआई ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को भी टीम इंडिया में जगह दी है। अगर बॉलिंग अटैक की बात करें तो इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मट शमी और मोहम्मट सिराज को शामिल किया गया है। स्पिनर कुलदीप यादव भी टीम में जगह बना सकते हैं। बीसीसीआई को विश्व कप 2023 के लिए 5 सितंबर तक टीम की घोषणा करनी है। वह आईसीसी को फाइनल टीम सबमिट करेगी।
बीसीसीआई की ओर से इन खिलाड़ियों के नाम लगी मोहर
विश्व कप 2023 के लिए इंडिया की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज का चयन हुआ हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम से तीन खिलाड़ियों का नाम हटाया गया है। इनमें संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।

INDIA vs PAK : सुपर-4 राउंड के बाद फिर आमने-सामने हो सकती है भारत-पाक टीम
Asia Cup 2023 : एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले से शुरू हुआ था। इसके बाद भारत ने अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान की टीम के साथ खेला, लेकिन बारिश के चलते यह मैच रद्द हो गया। मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म होने से दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंटस दिए गए। इसके बाद पाकिस्तान की टीम 3 प्वाइंटस के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर गई है।
वहीं भारतीय टीम के लिए अब नेपाल की चुनौती होगी। बता दें कि एशिया कप में रोहित शर्मा इंडिया टीम का नेतृत्व कर रहे थे। भारतीय टीम नेपाल को हराने के बाद सुपर-4 के लिए क्वाईफाई कर सकती है। इसके बाद सुपर-4 राउंड में भारत-पाकिस्तान की टीम फिर आमने-सामने देखी जा सकती हैं। सुपर-4 राउंड के बाद 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसका क्रिकेट प्रशंसकों को इंतजार है।