50 करोड़ का डॉग सतीश

50 करोड़ का ‘डॉग सतीश’, ED पहुंची मालिक तक और जानें फि‍र क्‍या हुआ…

देश


बेंगलुरु के ‘डॉग सतीश’ का 50 करोड़ का कुत्ता निकला फर्जी, ED को नहीं मिला कोई सबूत
रेयर नस्ल का दावा कर सोशल मीडिया पर मचाया था हंगामा, अब सामने आई सच्चाई
ED की जांच में हवाला और आर्थिक अनियमितताओं के संकेत, अभी जारी है पूछताछ


Dog Satish:बेंगलुरु में खुद को करोड़पति डॉग लवर बताने वाले ‘डॉग सतीश’ की असलियत अब सामने आ गई है। Enforcement Directorate (ED) की कार्रवाई में खुलासा हुआ है कि सतीश का 50 करोड़ रुपये का कुत्ते वाला दावा पूरी तरह से फर्जी था। एस. सतीश नाम के इस व्यक्ति ने कुछ महीने पहले दावा किया था कि उसने अमेरिका से आया एक खास नस्ल का ‘Cadaboms Okami’ नामक वुल्फडॉग खरीदा है, जिसकी कीमत ₹50 करोड़ है। इस खबर को कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया चैनलों पर जमकर फैलाया गया था, जिससे सतीश चर्चा में आ गए थे।

हालांकि ED ने जब उनके जेपी नगर स्थित आवास पर छापा मारा, तो किसी भी तरह के ऐसे भुगतान या दस्तावेज का कोई सबूत नहीं मिला जिससे यह पुष्टि हो कि वास्तव में उन्होंने इतना महंगा कुत्ता खरीदा है। जांच के दौरान ED को यह भी पता चला कि सतीश ने कुछ पत्रकारों और मीडिया चैनलों के साथ मिलकर झूठे प्रचार की साजिश रची थी। जब एजेंसी ने सतीश से उस कुत्ते को दिखाने को कहा, तो उसने जवाब दिया कि कुत्ता उसके किसी दोस्त के पास है। इससे संदेह और गहरा गया।

Whatsapp Channel Join

इसके अलावा ED को पहले से सतीश के खिलाफ हवाला से जुड़े लेनदेन की शिकायतें मिल चुकी थीं। जांच में सामने आया है कि सतीश की आर्थिक स्थिति वास्तव में बेहद कमजोर है और वह खुद को झूठे दावे कर डॉग ब्रीडर बताता रहा है। फिलहाल ईडी की जांच अभी जारी है और एजेंसी यह पता लगाने में लगी है कि आखिर सतीश के पास पैसे कहां से आए, उसका असली पेशा क्या है और उसने जानबूझकर जनता और मीडिया को गुमराह क्यों किया।

यह मामला सोशल मीडिया और आम लोगों के बीच चौंकाने वाला बन गया है, जहां एक व्यक्ति ने झूठे दावों के दम पर करोड़पति की छवि बना ली, लेकिन जांच में सारा फरेब बेनकाब हो गया।