Big Boss OTT 2 winner Elvish Yadav slapped a person in the restaurant

Big Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav ने Restaurant में एक शख्स को जड़ा थप्पड़, सोशल Media पर Video हुआ Viral, यूजर्स बोले- तुम ही…

देश बड़ी ख़बर बॉलीवुड मनोरंजन हरियाणा

राजस्थान के जयपूर में बिग बॉस ओटीटी विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव द्वारा एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा है। हालांकि बाद में एल्विश ने अपने इस बिहेवियर पर बयान भी दिया है। पुलिस जांच कर रही है। इसके पहले एल्विश रेव पार्टी में सांप और उसके जहर के इस्तेमाल करने के मामले को लेकर भी चर्चा में बने हुए थे। एल्विश यादव अब इस नई वायरल वीडियो की वजह से छाए हुए है।

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कई ज्यादा शो के बाद से इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस बार एल्विश एक वायरल वीडियों की वजह से लोगों के बीच चर्चा में बने हुए है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें एल्विश यादव एक शख्स को जयपुर के रेस्टोरेंट में थप्पडं मारते हुए नजर आ रहे है।

31 08 2023 elvish yadav habdcv 23518102

एल्विश यादव ने ऑडियों क्लिप में दिया बयान

Whatsapp Channel Join

एल्विश यादव इस ऑडियो क्लिप मे कह रहै हैं कि देखो भाई, मामला ये है कि ना मुझे लड़ाई करने का शौक है और ना ही हाथ उठाने का। मैं अपने काम से काम रखने वाला इंसान हूं। अगर कोई फोटो खिंचवाने को कहता है तो मै उसके साथ आराम से फोटो भी खिचवाता हूं। लेकिन अगर कोई मेरे पीछे से कुछ गलत कमेंट करता है या फिर मां बहन की गाली देता है तो मैं उसे बख्शता नहीं हूं। जैसा कि तुन लोग देख रहे हो कि साथ में पुलिस भी चल रही है, तो ऐसा सीन नहीं है कि मैंने किसी के साथ कुछ गलत कर दिया है। उस शख्स ने मुझे गलत बोला और इसलिए मैनें भी जाकर उसे थप्पडं मार दिया। मुझे नहीं लगता मैनें कुछ गलत किया है। मुझे इसका कोई पछतावा भी नहीं है। मैं ऐसा ही हूं। उसने मुझे गाली दी तो मैनें उसे अपने स्टाइल में एक कसकर लगा दिया। वो गाली मुंह से बोलता है हम मुंह से इस तरह की बातें नहीं बोल पाते भाई।

elvish yadav wins the systum in bigg boss ott 2 with full public mandate

यूजर्स ने एल्विश को सपोर्ट किया

सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एल्विश के दिए इस बयान पर लोग कमेंट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा- कोई भी अपने मां-बाप के लिए अपमानजनक बातें नहीं सुन सकता है। आपने बिल्कुल सही किया एल्विश भाई। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-एल्विश ने कुछ गलत नहीं किया। ऐसी हरकतों पर ऐसा सबक ही मिलना चाहिए।