Bijapur

Bijapur में बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा, 12 के मारे जाने की खबर

देश बड़ी ख़बर हरियाणा

छत्तीसगढ़ के Bijapur जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ जारी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। इस ऑपरेशन में 3-4 जवानों के घायल होने की भी सूचना है।

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। बीजापुर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स के जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं। सुबह से ही रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है, और मुठभेड़ अभी भी जारी है।

2 3

डीआईजी कमलोचन कश्यप ने कहा कि ऑपरेशन बड़ा है, और जवानों से सीधा संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालांकि, उन्होंने यह साफ कर दिया कि नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है, और सुरक्षाबल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें