Chhattisgarh blast

Chhattisgarh : बेमेतरा जिले की बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका, इतने लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका

देश

Chhattisgarh के बेमेतरा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में आज सुबह बड़ा धमाका हुआ। हादसा सुबह 6 से 7 बजे के बीच बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड फैक्ट्री में हुआ। फैक्ट्री में 800 से ज्यादा लोग काम करते हैं। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक आसपास काम कर रहे मजदूरों को निकाला गया है। 7 घायलों को रायपुर ले जाया गया, जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है। रायपुर रेफर किए गए घायलों में से एक मजदूर ने बताया कि जिस बिल्डिंग में ब्लास्ट हुआ, वहां 8-10 लोग मौजूद थे। हम लोग दूसरी बिल्डिंग में थे।

फैक्ट्री का कैंपस करीब 40 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 50-50 हजार स्क्वेयर फीट के तीन सेटअप हैं। एक सेटअप में ब्लास्ट हुआ, जहां आसपास की चार टंकियों में एक्सप्लोसिव लिक्विड भरा हुआ था। एक टंकी धमाके में नष्ट हो गई है और लिक्विड ब्लास्ट हो रहा है जिसे ठंडा करने की कोशिश जारी है। बाकी 2 सेटअप और तीन टंकियां अभी सुरक्षित हैं। जिस सेटअप में ब्लास्ट हुआ वहां मलबे में दबे मजदूरों को रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 7.45 बजे किसी मशीन में आग लगने के बाद यह ब्लास्ट हुआ। उस वक्त वहां 8-10 मजदूर मौजूद थे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें