World Cup 2023 India vs South Africa Live : आज वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है। भारत लगातार 8 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। अब यह भी तय हो गया कि भारत शीर्ष पर ही रहेगा। वहीं साउथ अफ्रीका को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि यह टीम भी पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन यह हार दक्षिण अफ्रीका के मनोबल के लिए बेहद नुकसानदेह होगी।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 326 रन बनाए। भारत के लिए अपने जन्मदिन पर विराट कोहली ने शतक की पारी पूरी करते हुए 101 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 49वां शतक लगाया और सचिन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। वहीं श्रेयस अय्यर ने 77 और कप्तान रोहित ने 40 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम को छोड़ सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी। सबसे ज्यादा 14 रन मार्को यानसेन ने बनाए। उनके अलावा डुसेन ने 13 रन और बावुमा-मिलर ने 11-11 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटका।
वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार
भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन के अंतर से हराया। यह साउथ अफ्रीका की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी हार रही। इससे पहले 2002 में टीम को पाकिस्तान ने 182 रन से हराया था। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत 2010 में आई थी, तब टीम को 153 रन से जीत मिली थी। वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार भी इससे पहले भारत के खिलाफ ही थी। 2015 में मेलबर्न के मैदान पर टीम ने 130 रन से मुकाबला जीता था।
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को दी शुभकामनाएं
विराट कोहली सबसे तेज 49 वनडे शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 277वीं पारी में यह अचीवमेंट हासिल की है। सचिन तेंदुलकर ने 451 पारियों में इतने शतक जमाए थे। कोहली के 49वें शतक पर सचिन तेंदुलकर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि मैं इसी साल 50 साल का हुआ हूं और मुझे 49 से 50 तक पहुंचने में 365 दिन लग गए। मुझे उम्मीद है कि आप 49 से 50 का सफर अगले कुछ दिनों में तय कर लेंगे।
साउथ अफ्रीका को 327 रन का टारगेट, Virat बर्थडे पर वर्ल्ड कप सेंचुरी जमाने वाले पहले भारतीय
विराट कोहली ने 121 बॉल पर नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के वर्ल्ड की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली बर्थडे पर वर्ल्ड कप सेंचुरी जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने हैं। विराट कोहली सबसे तेज 49 वनडे शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 277वीं पारियों में यह अचीवमेंट हासिल की है। सचिन तेंदुलकर ने 451 पारियों में इतने शतक जमाए थे।
Virat Kohli ने वनडे में 49वां शतक लगा Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड की बराबरी की
टीम भारत ने 48 ओवर में 5 विकेट खोकर 300 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज हैं। विराट वनडे करियर का 49वां शतक पूरा कर चुके हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के वर्ल्ड की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह बर्थडे पर वर्ल्ड कप सेंचुरी जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने हैं।
अय्यर, केएल राहुल के बाद सूर्यकुमार आउट, स्कोर 293/5
टीम ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 293 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज हैं। कोहली 71वां अर्धशतक जमा चुके हैं। सूर्य कुमार 22 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने मौजूदा सीजन में 5वीं फिफ्टी जमाई है। केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसन ने रासी वान डर डसन के हाथों कैच कराया। इससे पहले श्रेयस अय्यर 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने ऐडन मार्करम के हाथों कैच कराया। अय्यर ने 17वीं वनडे फिफ्टी पूरी की। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में लगातार फिफ्टी जमाई। अय्यर ने कोहली के साथ 134 रन की पार्टनरशिप की।
विराट कोहली का अर्धशतक, वर्ल्ड कप में 1500 रन भी पूरे, अय्यर की भी फिफ्टी
टीम ने 36 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज हैं। दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप हो चुकी है। कोहली 71वां अर्धशतक जमा चुके हैं, अय्यर ने 17वीं वनडे फिफ्टी पूरी की। कोहली ने मौजूदा सीजन में 5वीं फिफ्टी जमाई है, जबकि यह अय्यर की लगातार दूसरी फिफ्टी है।
टीम ने 29 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। कोहली 71वां अर्धशतक जमा चुके हैं। अय्यर ने 17वीं वनडे फिफ्टी पूरी की। कोहली ने मौजूदा सीजन में 5वीं फिफ्टी जमाई है, जबकि यह अय्यर की लगातार दूसरी फिफ्टी है। कोहली के वर्ल्ड कप में 1500 रन पूरे हो गए हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में चौथे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर 2278 रन के साथ टॉप पर हैं।
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों संभलकर खेल रहे हैं। कोहली अपने अर्धशतक के बेहद करीब हैं। अब श्रेयस भी अच्छी लय में दिख रहे हैं। 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 151/2 है। 18 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए हैं। फिलहाल श्रेयस अय्यर 26 गेंद में 10 रन और विराट कोहली 34 गेंद में 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 20 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
रोहित के बाद शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट, स्कोर 94/2
टीम भारत ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज हैं। रोहित के बाद शुभमन गिल भी 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें केशव महाराज ने बोल्ड कर दिया। इससे पहले, कगिसो रबाडा ने कप्तान रोहित शर्मा (24 बॉल में 40 रन) को टेम्बा बावुमा के हाथों कैच कराया।
टीम भारत ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज हैं। कप्तान रोहित शर्मा 24 बॉल में 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने टेम्बा बावुमा के हाथों कैच कराया। इससे पहले टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 62 रन बनाए। शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज हैं। कप्तान रोहित शर्मा 24 बॉल में 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने टेम्बा बावुमा के हाथों कैच कराया।
भारत की तेज शुरुआत, 4 ओवर में स्कोर 45/0
टीम ने 4 ओवर में बिना नुकसान के 45 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज हैं। रोहित-गिल ने मार्को यानसन के एक ओवर में 17 रन बनाने के बाद एनगिडी के ओवर में 13 रन बनाए।
भारत ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी, रोहित के चौके से खुला खाता
रोहित शर्मा ने चौके से अपना और टीम का खाता खोला। उन्होंने लुंगी एनगिडी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर कवर्स बाउंड्री पर चौका लगाया। इस ओवर में पांच रन आए। रोहित के साथ शुभमन पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज मैदान में उतरे हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा और लुंगी एंगिडी शामिल हैं।
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसा माना जा रहा था कि अपनी मजबूती को देखते हुए टीम इंडिया रन का पीछा करना चाहेगी, लेकिन रोहित ने अलग निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि वह चुनौती का सामना करना चाहते हैं। भारत ने प्लेइंग-11 में एक भी बदलाव नहीं किया। वहीं साउथ अफ्रीका ने स्पिनर तबरेज शम्सी को तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी की जगह टीम में शामिल किया। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने आ चुकी हैं। दो बार भारत ने और तीन मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं।
कोलकाता के मौसम की बात करें तो नवंबर के आसपास यहां लगातार बदलाव होते रहते हैं। मानसून का मौसम बीत चुका है और सर्दी शुरू होने वाली है। इसके बावजूद यह माना जा रहा है कि कभी भी बारिश हो सकती है। आसमान में मैच के दौरान ज्यादातर समय बादल छाए रहने का अनुमान है। मौसम का पूर्वानुमान यह बता रहा है कि दिन के दौरान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जो शाम को थोड़ा कम होकर 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।
जीत की हैट्रिक लगा सकता है भारत
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 1992 वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार आमने-सामने हुई थीं। तब भारत को हार मिली थी। तब से 2011 तक दोनों वर्ल्ड कप में 3 बार भिड़ीं, तीनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते। वहीं 2015 और 2019 में दोनों 2 मैचों में भिड़ीं और हर बार टीम इंडिया को जीत मिली। यानी आज का मैच जीतते ही टीम इंडिया टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका पर जीत की हैट्रिक लगा लेगी।