➤ Bigg Boss 19 की शुरुआत 24 अगस्त से, पहले डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगा
➤ सलमान खान इस बार पूरे सीजन नहीं करेंगे होस्टिंग, दूसरे सितारे लेंगे कमान
➤ अब तक का सबसे लंबा सीजन, नए फॉर्मेट और सोशल मीडिया स्टार्स की एंट्री
टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और विवादास्पद रिएलिटी शो ‘Bigg Boss’ अब अपने 19वें सीजन के साथ दर्शकों को फिर से बांधने आ रहा है। 24 अगस्त 2025 से इसका प्रसारण Disney+ Hotstar पर शुरू होगा, जबकि कुछ सप्ताह बाद इसे Colors TV पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा।
इस बार का सीजन कई मायनों में खास और अलग होगा। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि सलमान खान शो के पूरे सीजन को होस्ट नहीं करेंगे। जानकारी के अनुसार, वे केवल शुरुआती कुछ हफ्तों तक शो में नजर आएंगे। उसके बाद करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर जैसे चर्चित चेहरों को अलग-अलग चरणों में होस्टिंग करते देखा जा सकता है।
सूत्रों की मानें तो Bigg Boss 19 अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा, जिसकी अवधि लगभग पांच महीने रखी गई है। यानी दर्शकों को इस बार लंबे समय तक मनोरंजन का डोज़ मिलने वाला है।
इस सीजन में 15 से 20 नए कंटेस्टेंट्स शामिल किए जाएंगे, जिनमें से कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि गौरव तनेजा (Flying Beast) और अपूर्वा मुखीजा जैसे चर्चित डिजिटल स्टार्स को शो में लाने की तैयारी है।
इस बार शो का फॉर्मेट भी थोड़ा बदला गया है। सीजन को पहले ओटीटी (Hotstar) पर और फिर टीवी पर दिखाया जाएगा। इससे दर्शकों को एपिसोड्स पहले मोबाइल डिवाइस पर ऑन-डिमांड मिलेंगे और बाद में टीवी पर टेलीकास्ट होंगे।
फैंस के लिए यह दोहरी खुशी की बात है—एक तरफ नया और लंबा सीजन, दूसरी तरफ फॉर्मेट में बदलाव और डिजिटल फर्स्ट प्रेज़ेंटेशन।