पिछले कई दिनों से मौसम की मार झेल रहे हरियाणा वासियों को बुधवार की शाम से राहत महसूस हो रही है। शाम को अचानक आई आंधी के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पानीपत में दिन की मौसम की तुलना में रात के मौसम में तीन डिग्री का अंतर रिकाॅर्ड किया गया।
मौसम में बदलाव का दौर आज भी जारी रहने की संभावना है। दिन में किसी भी समय बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिन तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।
अगले दो से तीन दिन में तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम के इस बदलाव के चलते तापमान में सात से आठ डिग्री तक की कमी आ सकती है।
मौसम में आए इस बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है। बता दें कि देश के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहे चक्रवात विपरजाॅय का प्रकोप जारी है। इस चक्रवात के आज शाम तक देश के पश्चिमी तट से टकराने की आशंका है।

