➤ बर्ड फ्लू (H5 वायरस) की पुष्टि, प्रशासन में हड़कंप
➤ 15,000 से अधिक मुर्गियों की मौत के बाद जिले में 21 दिन के लिए चिकन व पोल्ट्री उत्पादों पर प्रतिबंध
➤ सीहोरा व आसपास का इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित, 10 किमी क्षेत्र निगरानी में
बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा H5 वायरस) की पुष्टि ने स्वास्थ्य और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। एक बड़े पोल्ट्री फार्म में अचानक 15,000 से अधिक मुर्गियों की मौत हो जाने के बाद नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) बरेली और भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब (HSADL) ने 11 अगस्त को आई रिपोर्ट में एच5 वायरस की मौजूदगी की पुष्टि की।
यह मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का है। यहां की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट जोगेंद्र सिंह ने आपात बैठक कर 21 दिनों के लिए जिले में चिकन, अंडे और पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री व परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया। इसके तहत सभी चिकन की दुकानें और चिकन परोसने वाले भोजनालय तुरंत बंद करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही जिले के भीतर और बाहर पोल्ट्री व पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है, ताकि संक्रमण दूसरे क्षेत्रों में न फैले।
प्रशासन ने सीहोरा और सिंघोर गांव के आसपास एक किलोमीटर के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है, जबकि 10 किलोमीटर का क्षेत्र निगरानी जोन में रखा गया है। इन इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
प्रशासन ने जिले व तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है और आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें, किसी भी मृत पक्षी या संदिग्ध मामले की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें। रामपुर में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

