Attack on CRPF Battalion in Manipur : मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों के एक शिविर पर कुकी उग्रवादियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद और अन्य दो जवान घायल हो गए। जानकारी अनुसार आतंकवादियों ने मोइरांग पुलिस थाना क्षेत्र के नारानसेना में आईआरबीएन (इंडिया रिजर्व बटालियन) शिविर पर हमला किया। बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे तक तक दोनों तरफ से गोलियां चली। सेंट्रल फोर्स की चौकी पर बम फेंका गया।
मणिपुर में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान के ठीक कुछ समय बाद शनिवार अलसुबह विष्णुपुर जिले में कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए। घटना में दो जवान घायल भी हुए हैं। जिनका इलाज इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आरआईएमएस) में चल रहा है। मणिपुर पुलिस के अनुसार कुकी समुदाय के उग्रवादियों ने देर रात 12:30 बजे से लेकर सुबह 2:15 बजे के दौरान मैतेई बहुल गांव नारानसैना की ओर फायरिंग की और बम भी फेंके। यहां सीआरपीएफ की चौकी के अंदर दो धमाके हुए। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और हमलावरों को खदेड़ दिया।

घटना में सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के इंस्पेक्टर जादव दास, सब इंस्पेक्टर एन सरकार, हेड कांस्टेबल अरूप सैनी और कांस्टेबल आफताब हुसैन घायल हो गए। इनमें एन सरकार और अरूप सैनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि बिष्णुपुर जिला इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है। यहां 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग के दौरान भी फायरिंग, ईवीएम में तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग की वारदात हुई थी।

फायरिंग में 3 लोग घायल हुए थे। 26 अप्रैल को आउटर मणिपुर सीट के लिए कुछ इलाकों में वोटिंग हुई थी। हालांकि तब हिंसा की कोई वारदात नहीं हुई। गौरतलब है कि 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आने के बाद 22 अप्रैल को आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था।