4 2

National Cinema Day 2023 : 99 रुपये की टिकट! ‘जवान’ या ‘फुकरे 3’ लाएगी box office पर तूफान, मिशन रानीगंज की भी चलेगी आंधी

देश बड़ी ख़बर बॉलीवुड मनोरंजन

National Cinema Day 2023 : 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाता है और इस मौके पर सिनेमा दिवानो के लिए एक बहुत बडी खुशखबरी भी है। इस बार भी 99 रुपये में मूवी देखने का मौका है। देशभर के थिएटर में इस बार 99 रुपये की कीमत पर फिल्म देखी जा सकती है और शायद इसकी एक वजह 2023 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों को मिली बड़ी कामयाबी भी है।

मल्टीप्लेक्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक नेशल सिनेमा डे 2023 के मौके पर देशभर के 4000 सिनेमा हॉल 99 रुपये में फिल्म देखने का मौका दे रहे है। पीवीआर, आईएनओएक्स, सीनेपोइल्स ओर मूवी टाइम जैसी बड़ी कंपनियों ने इस इवेंट में शामिल होने की पुष्टि कर दी है और अपनी वेबसाइट पर बैनर भी अपडेट कर दिए है।

फोटो 4

टिकट बुक करने का तरीका

Whatsapp Channel Join

अगर आप नेशनल सिनेमा डे के दिन 99 रुपये में टिकट बुक करना चाहते है तो आप ऑनलाइन प्लटफॉर्म जैसे बुक माई शो, पेटीएम और ऑफिशियल सिनेमा चेन की वेबसाइट पर जा सकते है। यहां आप बॉलीवुड मूवी जैसे शाहरुख खान की जवान और अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज की टिकट 99 रुपये में बुक कर सकते है। इसके लिए आपको तारीख औऱ फिल्म को सिलेक्ट करना होगा। हालांकि यह रेट्स सिर्फ 2D के लिए हैं, लेकिन 3D, IMAX के लिए है और 4DX भी कम रेट्स में टिकट मिल रही है जैसे 110 या 150 रुपए। 99 रुपए में फिल्म देखने का क्रेज दर्शकों में दिख रहा है।

फोटो 2

फिल्मों की हुई तगड़ी एडवांस बुकिंग

फुकरे 3: रिपोर्ट के मुताबिक रात तक फिल्म के 3.50 लाख टिकट बिक चुके हैं जिससे फिल्म 3.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी।

जवान: शाहरुख खान की फिल्म जवान, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बन गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 3 लाख टिकट बिके हैं, जिससे 3.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन हो सकता है।

मिशन रानीगंज: अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 3 लाख टिकट बिके हैं, जिससे 3.20 करोड़ का कलेक्शन हो सकता है।

फोटो 1

क्या फूट आइटम्स पर भी होगी छूट

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर खाने-पीने की चीजों पर भी छूट दी जाएगी। पीवीआर सिनेमा  ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि नेशनल सिनेमा डे पर पॉपकार्न, कोल्ड्रिंक, कॉफी जैसे फूट आटम्स का भी आंनद ले सकते है, जिनकी कीमत सिर्फ 99 रुपये से शुरु होगी।