1500 पन्नों की चार्जशीट में मिले यौन उत्पीड़न मामले के सबूत, बृजभूषण को आज कोर्ट में पेश होने के दिए आदेश

देश हरियाणा

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह पर बड़ा खुलासा हुआ है। चार्जशीट में यौन उत्पीड़न के सबूत मिले हैं। बृजभूषण के खिलाफ 21 लोगों ने बयान दिए हैं। आज बृजभूषण को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए।

बृजभूषण के खिलाफ करीब 21 लोगों ने दिए बयान

बृजभूषण के खिलाफ करीब 7 गवाह मिले हैं और 21 लोगों ने अपने बयान पुलिस को दिए हैं। चार्जशीट में यौन शोषण की कथित जगह पर उनकी मौजूदगी के भी सबूत मिले हैं। चार्जशीट की पहली सुनवाई पर कोर्ट ने इसे MP-MLA कोर्ट में ट्रांसफर किया था।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने दायर की थी 1500 पन्नों की चार्जशीट

बालिग पहलवानों के केस में पुलिस ने 1500 पन्नों की चार्जशीट पेश की है। इसमें पुलिस ने पहलवानों के सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के आगे दिए बयान को चार्जशीट का प्रमुख आधार माना है। पुलिस ने कहा कि बालिग पहलवानों ने जिस जगह पर उनके साथ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत मिले हैं।