Cabinet approves PM Surya Ghar free electricity scheme

PM Surya Ghar मुफ्त बिजली योजना पर लगी Cabinet की मोहर, छत पर Solar Panel लगवाने पर मिलगी 78 हजार सब्सिडी

चंडीगढ़ देश पंचकुला बड़ी ख़बर बिजनेस हरियाणा

पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को पीएम सूर्या घर योजना लॉन्च की थी। इसके तहत लाभार्थियों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी और अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों को सब्सिडी को भी लाभ मिलेगा। मोदी सरकार की कैबिनेट ने देश के एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को फ्री बिजली मुहैया कराने वाली पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अपनी मंजूरी दे दी है। गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे हरी झंड़ी दिखा दी गई। यानी लोगों को सोलर सब्सिडी स्कीम के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली मिलने का रास्ता क्लियर हो गया है।

anurag thakur 201909118857

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में पीएम सूर्या घर योजना को मंजूरी दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि इस मुफ्त बिजली योजना के तहत देश के एक करोड़ परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और इस पूरे प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार कुल 75,021 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा हर जिले में मॉडल सोलर विलेज भी डेवेलप किए जांएगे।

13 फरवरी को पीएम ने किया था लॉन्च

Whatsapp Channel Join

1709272364

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने 13 फरवरी को पीएम सूर्या घर योजना को लॉन्च किया था। इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने इस योजना में अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों की लागत के बोझ को कम करने के मद्देनजर सब्सिडी भी भेजने का प्रावधान किया गया है। रुफटॉप सोलर पैनल के अप्लाई करने वालों को एक किलोवाट के पैनल के लिए 30 हजार रुपये और 2 किलोवाट के लिए 60 हजार रुपये की सब्सिडी मिल सकती है। जबकि 3 किलोवाट या इससे ऊपर के सिस्टम के 78 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

सब्सिडी पाने के लिए ये काम जरूरी

Screenshot 2024 02 29 163108

इश योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होना जरुरी है। इसके साथ ही खुद के आवास वाले गरीब और मध्यम आय वाले परिवार इसके लिए आवेदन कर सकते है। यहां ये बात ध्यान में रखना जरुरी है कि सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी पाने के आपको एक जरूरी काम करना होगा। नेट मीटर इंस्टॉल होने के बाद DISCOM की तरफ से जांच के बाद पोर्टल से आपके लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दी जाएगी। जिसका मतलब होगा कि अब आप इस योजना के तहत अप्लाई कर सकते है। लेकिन सब्सिडी लेने के लिए आपको एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। सर्टिफिकेट के जारी होने के बाद पोर्टल पर बैंक अकांउट डिटेल और कैंसिल चेक सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी भेजी जाएगी।

अप्लाई का तरीका बेहद आसान

65ddc5c472b48 1 27213967 16x9 1

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं और अप्लाई फॉर रुफटॉप सोलर चुनें। अब राज्य और बिजली कंपनी का नाम चुनें। फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें। इसके बाद नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करें। जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें दिए गए दिशा-निर्देशो के तहत रुफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलगा। इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे। सोलर पैनल इंस्टॉलेशन होने के बाद अगले स्टेप के तहत आपको प्लांट डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।