Bengaluru में क्रिकेटर विराट कोहली(Virat Kohli) के पब one8 Commune पर देर रात तक तेज आवाज में म्यूजिक बजाने(loud music played) के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह पब एमजी रोड पर स्थित है।
पुलिस अधिकारी सेंट्रल डीजीपी ने बताया कि पब सोमवार देर रात 1.30 बजे तक खुला था, जबकि बेंगलुरु में रात 1 बजे तक ही पब खोलने की इजाजत है। इसी तरह के आरोपों में शहर के 3-4 अन्य पब के खिलाफ भी केस दर्ज किए गए हैं। विराट कोहली का one8 Commune पब सिर्फ बेंगलुरु में ही नहीं, बल्कि दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता में भी है। बेंगलुरु की ब्रांच को दिसंबर 2023 में खोला गया था और यह रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है।

एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा था कि बेंगलुरु उनका फेवरेट शहर है। इसी वजह से उन्होंने अपनी पब की एक ब्रांच यहां खोलने का फैसला किया। पिछले साल मुंबई की one8 Commune ब्रांच भी विवादों में रही थी।

धोती पहनने पर व्यक्ति को नहीं मिली थी एंट्री
एक तमिलनाडु के व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसे वेष्टी (धोती) पहनने की वजह से पब में एंट्री नहीं दी गई थी। इस घटना के बाद उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि पब मैनेजमेंट के इस व्यवहार से वह बहुत दुखी हुआ था। मामले के बाद विराट कोहली और उनकी पब चेन फिर से चर्चा में आ गई है। पुलिस की ओर से पब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में ऐसे मामलों से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।








