रिश्वत या रसगुल्ला 1

रिश्वत के नोट को निगला, एंडोस्‍कोपी से निकाले पांच सौ रुपए, जांच में जुटी एसीबी

देश

➤ बीकानेर ACB ने सरकारी PP जगदीश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
➤ ACB टीम को देखते ही आरोपी ने 500 की रिश्वत को मुंह में डाल कर निगला
➤ निगले गए नोट को निकालने के लिए एंडोस्कोपी की मदद ली जा रही है

राजस्थान के बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सरकारी लोक अभियोजक (PP) जगदीश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है, लेकिन यह मामला तब चौंकाने वाला बन गया जब आरोपी ने पकड़ में आते ही 500 रुपये की रिश्वत की रकम को मुंह में डालकर निगल लिया।

ACB की टीम के अनुसार, जगदीश कुमार पर कुल 1000 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप था। वह पहले ही 500 रुपये ले चुका था, और आज जब शेष 500 रुपये की रिश्वत लेते वक्त ACB टीम ने ट्रैप ऑपरेशन चलाया, तो जगदीश कुमार ने नोट को मुंह में रखकर निगलने की कोशिश की।

Whatsapp Channel Join

ACB अधिकारियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां एंडोस्कोपी के ज़रिए निगले गए नोट को निकालने का प्रयास जारी है। इस घटनाक्रम ने न केवल ACB टीम को सकते में डाल दिया, बल्कि पूरा चिकित्सा अमला भी हैरान रह गया कि कोई आरोपी रंगे हाथों पकड़े जाने के डर से इस हद तक जा सकता है।

ACB के मुताबिक, पीड़ित ने शिकायत दी थी कि सरकारी अभियोजक एक केस में मदद के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने योजना बनाई और आरोपी को ट्रैप किया गया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।