Notice issued by CBSE

CBSE Board Exams 2024 : 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी डिवीजन और डिस्टिंक्शन से रहेंगे वंचित, बोर्ड ने जारी किया अहम नोटिस

देश फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

CBSE Board Exams 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को कोई समग्र डिवीजन, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट नहीं देने का फैसला लिया हे। इसके अलावा बोर्ड की ओर से अंकों के प्रतिशत की गणना भी नहीं की जाएगी। इस संबंध में सीबीएसई की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है।

बता दें कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं यानि 10वीं और 12वीं में विद्यार्थियों को ओवरऑल डिवीजन या डिस्टिंक्शन देने से मना कर दिया है। बोर्ड का कहना है कि अगर विद्यार्थी ने 5 से ज्यादा विषय लिए हैं तो यह संस्थानों या इंप्लॉयर के ऊपर है कि वह कौन से 5 विषय को सर्वोत्तम मानते हैं। सीबीएसई अपनी तरफ से ओवरऑल डिवीजन, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट नहीं देगा।

छात्र 5

बोर्ड का कहना है कि यदि किसी छात्र ने 5 से अधिक विषय लिए हैं तो सर्वोत्तम पांच विषयों को निर्धारित करने का निर्णय प्रवेश देने वाले संस्थानों या सीबीएसई बोर्ड के छात्र की भर्ती करने वाले नियोक्ता द्वारा लिया जा सकता है। विद्यार्थी के कितने प्रतिशत आए हैं, किन विषयों में डिस्टिंक्शन है और उसकी क्या डिवीजन है, यह सब नतीजों में नहीं होगा।

Whatsapp Channel Join

छात्र 1

बोर्ड इस नियम में भी कर चुका है बदलाव

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इससे पहले मेरिट लिस्ट रिलीज करना भी बंद कर चुका है। अब बोर्ड ने कई सवालों के जवाब में यह नोटिस जारी किया है। जिसमें लोगों ने एग्रीगेट अंकों और डिवीजन के बारे में पूछा था। बोर्ड का कहना है कि उनकी तरफ से न तो कुल अंकों का योग दिया जाएगा और न ही डिवीजन मेंशन की जाएगी।

इतना ही नहीं डिस्टिंक्शन के बारे में भी बोर्ड कोई जानकारी नहीं देगा। इस परिस्थिति में अगर किसी संस्थान को सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी का परिणाम परखना है तो वह अपने हिसाब से पांच या उससे ज्यादा विषयों को देखकर फैसला कर सकते हैं।

छात्र 4

जानिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की जुबानी

इस संबंध में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन संयम भारद्वाज का कहना है कि अब सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परिणामों में ओवरऑल डिविजन, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट अंक नहीं दिए जाएंगे। बोर्ड न तो परसनटेज की गिनती करेगा और न ही रिजल्ट में इसकी जानकारी दी जाएगी। अगर उच्च शिक्षा के लिए या नौकरी के लिए परसनटेज कैलकुलेशन की जरूरत पड़ती है तो संस्थान या कंपनी खुद यह कैलकुलेशन कर सकते हैं।

छात्र 6

सीबीएसई संबंधित स्कूलों में 1 जनवरी से होंगी व्यावहारिक परीक्षा

बताया जा रहा है कि बोर्ड भारत और विदेश में सभी सीबीएसई संबंधित स्कूलों में 1 जनवरी 2024 से 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करेगा। वहीं सीबीएसई सिद्धांत परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू करने जा रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से जल्द ही डेटशीट जारी कर दी जाएगी। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से डेटशीट जारी करने को लेकर निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। फिर भी उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड की तरफ से डेटशीट इस सप्ताह में जारी की जा सकती है।

छात्र 2

डेटशीट के बाद जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड

बताया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से डेटशीट जारी होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र इन्हें अपने स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे। वहीं एडमिट कार्ड में किसी तरह की गलती होने पर सुधार करवाया जा सकेगा।

छात्र

माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा के लिए 1 माह पहले यानि 10 जनवरी तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। साथ ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया है कि वह वेबसाइट पर ध्यान बनाएं रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना उनसे न छूट जाए।