Rottweiler and Pitbull dogs

Dog Breeds : केंद्र ने 23 डॉग की Breeding और बिक्री पर रोक लगाने का लिया निर्णय, लिस्ट में Rottweiler और Pitbull डॉग्स भी शामिल

देश बड़ी ख़बर हरियाणा

केंद्र सरकार ने डॉग्स की 23 ब्रीड के इम्पोर्ट पर बैन लगाने का निर्णय किया है। इस निर्णय का मुख्य कारण कुत्तों के हमले में इंसानी मौतों के बढ़ते मामले है। सरकार ने राज्यों से इन 23 ब्रीड के डॉग्स का इम्पोर्ट रोकने के साथ-साथ इनकी ब्रीडिंग और बिक्री पर भी रोक लगाने का आदेश दिया है।

e1700911ae30f9d140a7316f9f733b73

जानकारी के अनुसार इनमे 23 डॉग ब्रीड की लिस्ट में रॉटविलर और पिटबुल डॉग्स भी हैं। दरअसल बीते कुछ समय में इंसानों पर डॉग अटैक्स के केस काफी बढ़े है वहीं इनमे इन ब्रीड्स के डॉग का नाम सबसे ज्यादा आया है। वहीं सरकार ने इसके लिए स्पष्ट कर दिया है कि इन डॉग्स की मिक्स ब्रीड्स और क्रॉस ब्रीड्स पर बैन लगाया जाना चाहिए। इसी कड़ी में एनिमल वेलफेयर बॉडीज और एक्सपर्ट्स की एक कमेटी द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट पर एक रिपोर्ट सबमिट की गई है। जिसके चलते यह कड़ा कदम केंद्र सरकार की और से उठाया गया है। केंद्र सरकार ने राज्यों को डॉग्स के इंपोर्ट पर लगाए गए बैन के संबंध में निम्नलिखित निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया है।

बिक्री और ब्रीडिंग पर प्रतिबंध

Whatsapp Channel Join

black pitbull lying Alessandra Sawick Shutterstock

केंद्र ने राज्यों को लिखित खत भेजकर सूचित किया है कि स्थानीय प्रशासन को इन डॉग्स की बिक्री और ब्रीडिंग के लिए कोई लाइसेंस या परमिट नहीं देना चाहिए। इसके अलावा, जो डॉग्स पाले जा रहे हैं, उन्हें स्टेरलाइज कर दिया जाना चाहिए ताकि ब्रीडिंग को रोका जा सके।

सलाह का आदेश

केंद्र ने कहा है कि पशु कल्याण संस्थाएं और आम लोग परेशान हैं। इसके लिए, दिल्ली हाईकोर्ट को आदेश दिया गया है कि केंद्र सभी पार्टियों से सलाह-मशविरे के बाद 3 महीने के भीतर इस मामले पर फैसला करें।

पशु क्रूरता के खिलाफ कार्रवाई

pro

केंद्र ने राज्यों को पशु क्रूरता को रोकने के लिए प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल रूल 2017-18 को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है। बीते कुछ समय में देश के कई राज्यों में डॉग बाईट के मामले बड़े है। जिसके चलते यह एक चिंता का विषय बन गया है। इसको लेकर ही केंद्र द्वारा यह आदेश राज्यों को दिया गया है। अगर ऐसे में इन ब्रीड्स पर बैन लगाया जाता है तो यह एक बड़ा कदम होगा। हालांकि अभी इसपर राज्यों का निर्णय लेना बाकी है।