IMG 20250122 WA0000

Chandigarh: वीटा बनाएगा शुगर फ्री प्रॉडक्ट, उत्पादों की रेंज बढ़ेगी और ब्रांडिंग पर रहेगा विशेष जोर

हरियाणा चंडीगढ़

Chandigarh हरियाणा में अब वीटा शुगर फ्री उत्पादों का निर्माण करेगा, जिससे मधुमेह से पीड़ित लोगों को भी गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की सुविधा मिल सके। सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने हरियाणा डेयरी विकास फेडरेशन की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वीटा उत्पादों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ उनकी ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिया कि जींद प्लांट में घी की बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी क्षमता बढ़ाई जाए और घी की ब्रांडिंग को और प्रभावी बनाया जाए। बैठक के दौरान वीटा प्लांटों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने और उत्पादों की पूरी जानकारी प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए।

करनाल में बनेगी खाद्य उत्पादों की जांच प्रयोगशाला
डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि करनाल में राष्ट्रीय डेयरी विकास प्रोजेक्ट के तहत एक राज्य स्तरीय खाद्य उत्पाद जांच प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। यह प्रयोगशाला हरियाणा को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस, एग्रो मॉल में बनाई जाएगी। इससे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को लाभ मिलेगा और खाद्य उत्पादों की समय पर जांच सुनिश्चित होगी।

Whatsapp Channel Join

मधुमेह रोगियों के लिए खास ध्यान
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मधुमेह रोगियों के लिए शुगर फ्री उत्पाद तैयार करना वीटा के नए कदम का हिस्सा होगा। इससे आम जनता को और अधिक गुणवत्ता युक्त उत्पाद उपलब्ध होंगे। उन्होंने दूध उत्पादकों की समस्याओं का ध्यान रखने और उनकी सहूलियत सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में हरियाणा डेयरी फेडरेशन के एमडी रोहित यादव, जीएम एसएस कोहली, सीईओ विशंबर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। दो घंटे चली इस समीक्षा बैठक में विस्तार से चर्चा की गई और आगामी योजनाओं के दिशा-निर्देश तय किए गए।

अन्य खबरें