Faridabad सेक्टर-87/88 में दीवार के पास खेलते बच्चों की जिज्ञासा ने एक भयावह सच्चाई को उजागर कर दिया। कुछ बच्चे एक खाली प्लॉट की दीवार से झांकते हुए अंदर देख रहे थे, लेकिन उन्हें जो दिखा, वह किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है।
घटना 21 जनवरी शाम करीब 4 बजे की है। प्लॉट में झांक रहे बच्चों ने अंदर झाड़ियों के बीच कुछ संदिग्ध देखा। उन्होंने पास में ही मोटर साइकिल रिपेयरिंग का काम करने वाले धर्मेंद्र सिंह को इसकी जानकारी दी। जब धर्मेंद्र ने खुद प्लॉट में झांककर देखा, तो वहां दो नवजात बच्चों के शव नग्न अवस्था में पड़े थे, इनमें एक लड़का और एक लड़की थी।
मासूम जिज्ञासा ने किया उजागर किया राज
बच्चों की मासूम जिज्ञासा ने इस बड़े राज को उजागर किया। झाड़ियों में शवों को देखकर धर्मेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।पुलिस ने मामला दर्ज कर एफएसएल टीम को बुलाया है। प्राथमिक जांच के अनुसार, किसी अज्ञात महिला द्वारा ऑपरेशन के बाद इन नवजात शिशुओं को मरने के लिए फेंका गया प्रतीत होता है।
यह खबर पूरे इलाके में फैल गई, आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटने लगे। घटना से इलाके के लोग स्तब्ध हैं। बच्चों के खेलकूद के बीच इस तरह की भयावह सच्चाई का सामने आना हर किसी को झकझोर गया है।