केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पेपरों की तारीख में बदलाव किया गया है। हालांकि परीक्षाओं को लेकर पहले डेटशीट जारी कर दी गई थी। जिसमें अब संशोधन किया गया है। कुछ पेपरों की तारीख में बदलाव के साथ सीबीएसई ने रिवाइज्ड डेटशीट जारी की है। इस वर्ष जो विद्यार्थी सीबीएससी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिवाइज्ड डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की वर्ष 2024 की परीक्षा को लेकर कुछ पेपरों की तारीखों में बदलाव किया गया है। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च 2024 तक चलेंगी। वहीं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होंगी। बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू हैं, जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। सीबीएससी ने दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है। रिवाइज्ड डेटशीट के अनुसार कक्षा दसवीं के तिब्बती विषय का पेपर पहले 4 मार्च की जगह अब 23 फरवरी 2024 को होगा।

इसके अलावा रिटेल विषय का पेपर पहले 16 फरवरी की बजाय 26 फरवरी 2024 को संपन्न करवाया जाएगा। इसी प्रकार कक्षा 12वीं फैशन स्टडीज विषय का पेपर 11 मार्च की जगह अब 21 मार्च 2024 को संपन्न करवाया जाएगा। सीबीएसई की ओर से कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की डेटशीट पहले ही जारी की जा चुकी हैं। विस्तृत डेटशीट प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी रिवाइज्ड टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।


