murder

Chhindwara : परिवार के 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काटा फिर फांसी लगा ली, 10 साल के बच्चे का जबड़ा कटा, हालत गंभीर

देश CRIME

मध्य प्रदेश के Chhindwara से दिल दहला देने वाली खबर है। जिले के तामिया के पास बोदल कछार में एक युवक ने अपने परिवार के 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। उसने मासूम भतीजियों, बहन और 8 दिन पहले ब्याहकर आई पत्नी को भी नहीं छोड़ा। उसने एक-एक करके सभी को कुल्हाड़ी से काट दिया है। उसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बोदल कछार में 28-29 मई की देर रात की है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है।

गौरतलब है कि बोदल कछार जिला मुख्यालय से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है। पुलिस को सूचना मिली कि एक आदिवासी परिवार के युवक ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया है। उसके बाद वहां से वायरलेस से जिला मुख्यालय खबर भेजी गई। खबर मिलते ही एसपी मनीष खत्री और अन्य सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। उसकी 21 मई को ही शादी हुई थी। उसने सबसे पहले पत्नी की हत्या की। उसके बाद 55 साल की मां को मारा। मां को मारने के बाद उसने 30 साल की भाभी और 35 साल के भाई का कत्ल किया। इनकी हत्या के बाद उसने 16 साल की बहन, 5 साल के भतीजे 4 और डेढ़ साल की भतीजियों को मौत के घाट उतार दिया।

8 दिन पहले हुई है शादी

बता दें, युवक की शादी 8 दिन पहले ही हुई है। अभी हत्या की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक की टीम मौके पर साक्ष्य जुटा रही है। बताया जाता है कि हत्या 29 मई के तड़के करीब ढाई बजे हुई। दूसरी ओर, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि उनके इलाके में इस तरह का हत्याकांड हुआ है।

Whatsapp Channel Join

ये हैं मृतकों के नाम

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम दिनेश है। उसने अपनी मां सियाबाई (55), भाई श्रवण उमर (35), भाभी बरातो बाई (30), बहन पार्वती (16), भतीजा कृष्ण (5), भतीजी सेवंती (4), भतीजी दीपा (डेढ़ साल), पत्नी वर्षा (23) के सिर और गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं पड़ोस में रहने वाले ताऊ के लड़के के मुंह में कुल्हाड़ी मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आस-पास के लोग जब चिल्लाने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गया था।

अन्य खबरें