आयुर्वेदिक अस् पताल के अंदर बंद कर दिया कुत् ता रात भर चबाता रहा दवाएं 14

अब उत्तराखंड के थराली में बादल फटा, कई घर और गाड़ि‍यां मलबे में दबीं,राजस्थान-हिमाचल में भी अलर्ट

देश

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में बादल फटा, कई घर और गाड़ियां मलबे में दबे
20 वर्षीय युवती की मौत, एक व्यक्ति लापता, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें जुटीं
राजस्थान-हिमाचल में भी भारी बारिश का अलर्ट, सैकड़ों सड़कें बंद, अब तक 295 मौतें


उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 12:30 बजे से 1 बजे के बीच बादल फटने से इलाके में तबाही मच गई। भारी बारिश और तेज बहाव के साथ आया मलबा कई मकानों में घुस गया। एसडीएम आवास सहित कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और कई गाड़ियां मलबे में दब गईं।

comp 115 7 1755915906

चमोली के एडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि अचानक आई बाढ़ और मलबे से काफी नुकसान हुआ है। इस आपदा में सागवाड़ा गांव की 20 वर्षीय युवती मलबे में दबकर मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति लापता है। मरने और लापता होने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। बता दें कि रात को ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

Whatsapp Channel Join

comp 112 11 1755915291

तुनरी गधेरा में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। मलबा पिंडर नदी के पास की इमारतों तक भर गया है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम नेशनल हाईवे मिंग गधेरा के पास पत्थर गिरने और मलबा आने के कारण बंद हो गया है। थराली बाजार, कोटदीप तहसील परिसर और चेपड़ों बाजार में भी दुकानों और इमारतों को नुकसान पहुंचा।

gzaheyow8aaurim 1755916005

घटनास्थल की तस्वीरें बताती हैं कि बड़े-बड़े पत्थर और टूटे हुए पेड़ बहकर रिहायशी इलाकों में जा गिरे। कई घरों में पानी भर गया, लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए।

उधर, राजस्थान के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। चित्तौड़गढ़, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर और भीलवाड़ा में शनिवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

comp 118 8 1755917362

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी 23 से 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। यहां अब तक मानसून शुरू होने के बाद से 347 सड़कें बंद हैं और 295 लोगों की मौत हो चुकी है।