Delhi CM Arvind Kejriwal

Delhi CM Kejriwal जेल से बाहर आकर भगवान के आगे हुए नतमस्तक, Press Conference कर फूकेंगे चुनाव प्रचार का बिगुल

देश दिल्ली

Delhi CM Arvind Kejriwal ने जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे। मंदिर में दर्शन करने के बाद केजरीवाल पार्टी कार्यालय की ओर रवाना हुए हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आज शनिवार से चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकने वाले हैं। शनिवार को उन्होंने दिन की शुरुआत पत्नी के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करके की। वह पत्नी सुनीता केजरीवाल के बाद प्राचीन हनुमान और शिव मंदिर पूजा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, गोपाल राय, संजय सिंह सहित कई आम आदमी पार्टी के नेता मंदिर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। शाम 4 बजे महरौली और शाम 6 बजे कृष्णा नगर में रोड शो भी करेंगे।

आप मंदिर 1

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार 10 मई को तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। वह 39 दिन तिहाड़ जेल में बंद रहे। कोर्ट ने उन्हें 1 जून यानि 22 दिन के लिए राहत दी है। उन्हें 2 जून को तिहाड़ में सरेंडर करना होगा। जेल से निकलने के बाद उन्होंने रोड शो किया और दिल्ली की जनता व भगवान को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है।

Whatsapp Channel Join

आप मंदिर 2

दिल्ली की मंत्री एवं आप नेता आतिशी का कहना है कि कल जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए हनुमान मंदिर आएंगे। आज वह अपने परिवार और अन्य पार्टी नेताओं के साथ यहां आ रहे हैं। कुछ दिन पहले सुनीता केजरीवाल हनुमान मंदिर आईं थी और कहा कि उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह जल्द ही अरविंद केजरीवाल के साथ यहां आएंगी।

वहीं दिल्ली के मंत्री एवं आप नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है किजब अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में जेल में डाला गया था, तब सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ यहां हनुमान मंदिर आएंगी। उन्हें 50 दिनों में जमानत मिल गई। हनुमान जी के आशीर्वाद से ऐसा हुआ है।

अन्य खबरें