Kanpur में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। रविवार देर शाम कालिंदी एक्सप्रेस के सामने रेलवे ट्रैक पर एक सिलेंडर रखा मिला। ट्रेन इतनी तेज गति में थी कि उसे रोकते-रोकते सिलेंडर से टकरा गई। सौभाग्यवश सिलेंडर फटा नहीं और ट्रैक के किनारे गिर गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
कालिंदी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने तुरंत इस घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सिलेंडर की जानकारी मिलते ही रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। मौके पर RPF, GRP और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की।
मौके पर मिले ज्वलनशील पदार्थ और बारूद
जांच के दौरान सिलेंडर के अलावा कांच की बोतल में पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ, माचिस और एक झोला मिला जिसमें बारूद जैसा कुछ भरा हुआ था। RPF के अनुसार, यह आतंकी घटना भी हो सकती है। IB, STF और ATS ने भी जांच में शामिल होकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
पुलिस ने की छानबीन, छह संदिग्ध हिरासत में
शिवराजपुर थाने की पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छह संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इलाके के जमातियों को भी जांच के दायरे में रखा है। पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए 6 टीमें गठित की हैं।

जमातियों की गतिविधियों पर नजर
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर कालिंदी एक्सप्रेस के सामने सिलेंडर रखा मिला था, जो स्पष्ट रूप से ट्रेन को पलटाने की साजिश का हिस्सा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में इलाके के जमातियों की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। जमातियों के ठहरने के स्थानों की गहन छानबीन की जा रही है।