Punjabi सिंगर जैजीबी विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। उनके नए गाने को लेकर किसानों ने अपना विरोध जताया है और पुतला भी जलाया है। किसानों ने कहा कि जैज़ी बी ने अपने नए गाने से पंजाबी संस्कृति और महिलाओं का अपमान किया है। किसानों का कहना है कि जेजीबी ने अपने नए गाने में महिलाओं के लिए भेड़ शब्द का इस्तेमाल किया है। जोकि बेहद ही अपमानजक है। उसने सिर्फ महिलाओं का ही नहीं पंजाबी संस्कृति का मजाक भी बनाया है। यह गाना महिला दिवस से 2 दिन बाद ही 10 मार्च को रिलीज किया गया है
दरअसल जेज़ी बी का गाना रिलीज हुआ। इस गाने में जैज़ी बी ने एक जगह का गाया कि मडक शौकीनां दी तू वीं जाणदीं भेडे। इसी बोल पर किसान भड़क उठे और उन्होंने जैज़ी बी को माफी मांगने के लिए कहा और जिसका विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने जैजी बी को कानूनी नोटिस भेजने की चेतावनी देते हुए महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराने का भी दावा किया है।