चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: हिसार में मूवी शो रद्द, चंडीगढ़ में युवाओं की भीड़, हरियाणा-पंजाब में क्रिकेट का क्रेज

देश Cricket

● हिसार के सिनेमाघर में मूवी शो रद्द कर लाइव मैच दिखाया गया, विकेट गिरने पर झूमे फैंस
● चंडीगढ़, मोहाली, अंबाला समेत कई शहरों में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने उमड़ी भीड़
● 86 वर्षीय बुजुर्ग ने रेडियो पर मैच की कमेंट्री सुनते हुए पुराने दिनों को किया याद

Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है। 41 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट पर 175 रन हो गया है। डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर हैं।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट गंवा दिए हैं। ग्लेन फिलिप्स (34 रन) को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया। उन्होंने फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की। वरुण ने विल यंग को भी आउट किया।

Whatsapp Channel Join

रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम (14 रन) को LBW किया। उन्होंने पिछले मैच में भी लैथम को LBW किया था। कुलदीप यादव ने केन विलियम्सन (11 रन) और रचिन रवींद्र (37 रन) को पवेलियन भेजा।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। चोट के कारण मैट हेनरी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ को मौका दिया गया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर पूरे हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। क्रिकेट प्रेमी अलग-अलग तरीकों से इस मुकाबले का आनंद ले रहे हैं।

हिसार में मूवी शो रद्द, सिनेमाघर में लाइव मैच
भारत की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों के बीच हिसार के एक सिनेमाघर में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां मूवी शो रद्द कर लाइव मैच दिखाया जा रहा है। न्यूजीलैंड की हर विकेट गिरने पर फैंस खुशी से झूम उठते हैं। खासकर कप्तान केन विलियमसन का विकेट गिरते ही सिनेमाघर में जश्न का माहौल बन गया।

Gll6Z vbwAAQMYB

चंडीगढ़-मोहाली में बड़ी स्क्रीन, युवाओं की भारी भीड़
चंडीगढ़ के सेक्टर 17 और मोहाली के खरड़ में बाजारों के बाहर और पार्कों में बड़ी स्क्रीन लगाकर क्रिकेट प्रेमी फाइनल का आनंद उठा रहे हैं। युवाओं की भारी भीड़ यहां उमड़ रही है। वहीं, मोहाली के सेक्टर 67 में सीपी मॉल के सामने विशेष व्यवस्था की गई है, जहां कुर्सियों का इंतजाम किया गया है ताकि लोग आराम से मैच देख सकें।

GllzGX7bkAAXNXL

अंबाला, पलवल और कैथल में क्रिकेट का जुनून
अंबाला कैंट के कालका चौक पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई, जहां क्रिकेट प्रेमी सड़क किनारे खड़े होकर मैच देख रहे हैं। पलवल के जवाहर नगर कैंप मार्केट में दुकानदार और राहगीर टीवी पर मैच देख रहे हैं। कैथल और करनाल में भी इस रोमांचक मुकाबले को लेकर भारी उत्साह है।

GllzG8xacAAm0LB

रेडियो पर कमेंट्री सुनते बुजुर्ग, बचपन की यादें ताजा
सिरसा के एक 86 वर्षीय बुजुर्ग पुराने अंदाज में रेडियो पर लाइव कमेंट्री सुनते नजर आए। उन्होंने बताया कि वे पिछले 60 वर्षों से इसी तरह भारत के हर क्रिकेट मैच का आनंद लेते आए हैं।

GlmFrgLaAAAJeet

फतेहाबाद में जश्न, ढाबों और बार में लाइव स्ट्रीमिंग
फतेहाबाद में न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरते ही लोगों ने जमकर खुशी मनाई। मोहाली के जीरकपुर में एक ढाबा मालिक ने भी बड़ी स्क्रीन लगाई, जहां खाना खाते हुए लोग मैच का मजा ले रहे हैं। करनाल के एक बार में भी क्रिकेट प्रेमी ड्रिंक्स के साथ इस मुकाबले का लुत्फ उठा रहे हैं।