टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ तलाक हो गया है। वहीं अदालत ने माना कि पत्नी ने उन्हें मानसिक क्रूरता का शिकार बनाया है। कोर्ट ने तलाक याचिका में धवन के आरोपों को इस आधार पर मंजूरी दी कि आयशा ने या तो इनका विरोध नहीं किया या फिर वह खुद का बचाव करने में विफल रहीं। जज हरीश कुमार ने माना कि आयशा ने धवन को बेटे से एक साल तक दूर रखकर उन्हें मानसिक यातना झेलने को मजबूर किया।
दिल्ली के एक फैमिली कोर्ट ने बुधवार 4 अक्टूबर को क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक की मंजूरी दे दी। हालांकि कोर्ट ने बेटे की स्थायी कस्टडी पर फैसला नहीं दिया। धवन, भारत और ऑस्ट्रेलिया में बेटे के साथ जरूरी वक्त बिता सकते हैं। उससे वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।
कोर्ट ने कहा, याचिकाकर्ता फेमस इंटरनेशनल खिलाड़ी और देश के लिए गौरव हैं। अगर वो भारत सरकार से मदद मांगें तो ऑस्ट्रेलिया सरकार से बेटे की कस्टडी या मुलाकात के अधिकार पर मदद की कोशिश की जानी चाहिए। धवन की याचिका के मुताबिक, आयशा ने पहले उनके साथ भारत आकर रहने की बात कही थी। हालांकि, बाद में वो अपने पूर्व पति से कमिटमेंट के चलते अपनी बात से पीछे हट गईं।

शिखर धवन से पहले भी आयशा ने की थी एक शादी
साल 2012 में शिखर धवन और आयशा ने शादी की थी। आयशा लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में ही रहती हैं। शिखर धवन से शादी से पहले भी आयशा ने एक शादी की थी जो ज्यादा दिन नहीं चल सकी। हालांकि उस शादी से उनकी दो बेटियां हैं, जिन्हें पहले अक्सर धवन के साथ देखा जाता था। धवन और आयशा का एक बेटा जोरावर है जो ज्यादातर अपनी मां के साथ ही रहता है। 2020 से यह स्टार कपल अलग रह रहा है। पिछले साल जोरावर धवन से मिलने के लिए भारत आए थे।
फेसबुक के जरिए शिखर को आयशा से हुआ था प्यार
शिखर धवन ने आयशा को पहली बार हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा था। आयशा की तस्वीर देखकर ही उन्हें प्यार हो गया था। इसके बाद शिखर ने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और फिर दोनों की रिलेशनशिप शुरू हो गई। शिखर धवन के घर वाले आयशा से शादी के खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे कि तलाकशुदा और 10 साल बड़ी औरत जिसकी दो बेटियां हों, उससे वह शादी करें। हालांकि बाद में परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। 2012 में सिख परंपरा से शादी हुई। शिखर की बारात में विराट कोहली समेत कई क्रिकेटर्स शामिल हुए थे। शिखर उम्र में आयशा से करीब 10 साल छोटे हैं। दोनों ने लंबे समय तक साथ रहने के बाद 2012 में शादी की थी। बता दें कि आयशा की यह दूसरी शादी थी।
शिखर धवन का क्रिकेटिंग करियर शानदार रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय से उन्हें टीम इंडिया में जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। धवन भारत के लिए 167 वनडे, 34 टेस्ट और 67 टी20 मैच खेल चुके हैं।

शिखर धवन का इस प्रकार रहा क्रिकेटिंग करियर
टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
आईपीएल- 217 मैच, 6616 रन, 35.19 औसत, दो शतक और 50 अर्धशतक
शादी के 9 साल बाद हो गए थे अलग, आयशा का दूसरा तलाक
टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी दो साल पहले वर्ष 2021 में शादी के 9 साल बाद अलग हो गए थे। आयशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शिखर से अपने तलाक की बात लिखी थी। आयशा ने कहा है कि मैं तलाक को तब तक गंदा शब्द समझती थी, जब तक मैं दूसरी बार तलाकशुदा नहीं हो गई।
आयशा ने लिखा था कि ये कितनी मजाकिया बात लगती है कि शब्दों के इतने गहरे अर्थ हो सकते हैं। मैंने तलाकशुदा होने पर पहली बार इस बात को महसूस किया। जब पहली बार मेरा तलाक हुआ तो मैं बहुत डरी हुई थी। मुझे लगता था जैसे मैं फेल हो गई थी और जिंदगी में कुछ बहुत गलत कर रही थी। ‘मुझे लगा था कि मैंने सबका भरोसा तोड़ा है और स्वार्थी हो गई हूं। मुझे लगा था कि मैंने अपने अभिभावकों, बच्चों और शायद भगवान को भी निराश किया है। तलाक तब मेरे लिए एक गंदा शब्द था।

अब जब मैं जरूरी कार्यवाही और भावनाओं से गुजर गई, तो मैंने खुद को वक्त दिया। मैंने देखा कि मैं ठीक थी, बल्कि मैं कहीं बेहतर हालात में थी। मैंने ये भी नोटिस किया कि मेरा डर पूरी तरह जा चुका था। खास बात यह है कि मैं पहले से कहीं ज्यादा सश्क्त महसूस कर रही थी। मैंने महसूस किया कि मेरा डर और तलाक शब्द को गंदा अर्थ देना मेरे ही मन का किया धरा था। जब मुझे ये बात पूरी तरह समझ आ गई, तो मैंने इस तलाक शब्द को नई परिभाषा देना और इसे वैसे अनुभव करना शुरू किया, जैसा मैं करना चाहती थी।