Navdeep Saini Wedding : वर्ल्ड कप 2023 में हारने के बाद जहां भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही हैं। वहीं देर रात भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें उन्होंने स्वाति को टैग किया। भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और यूट्यूबर स्वाति अस्थाना से शादी कर ली है। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
तेज गेंदबाज 31 वर्षीय नवदीप ने वीरवार को अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर शादी की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने समर्थकों और दोस्तों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि आपके (स्वाति) साथ हर दिन प्यार का दिन है। हमने अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। इस पोस्ट में दोनों क्रीम कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। नवदीप सैनी ने शेरवानी और स्वाति ने लहंगा पहना हुआ है।
बता दें कि नवदीप सैनी की भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों में होती है। वर्ष 2021 के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे नवदीप सैनी गर्लफ्रेंड स्वाति से शादी के बाद सोशल मीडिया पर छा गए हैं। पोस्ट की गई तस्वीरों पर उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं। खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मोहसिन खान, सिराज, माइक हेसन, राहुल चाहर, उन्मुक्त चंद और राहुल तेवतिया ने नवदीप को बधाई दी है। नवदीप हरियाणा के जिला करनाल के रहने वाले हैं। वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं।

नवदीप सैनी का आईपीएल में परफॉर्मेंस
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने वर्ष 2019 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। इसके बाद 3 साल तक वहीं रहने के बाद नवदीप राजस्थान रॉयल्स में जुड़े। वर्ष 2023 में उन्हें मौका दिया गया। नवदीप सैनी ने आईपीएल में कुल 32 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 974 रन बनाए और 23 विकेट चटकाए। बता दें कि नवदीप तीनों ही फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
हालांकि वर्ष 2021 के बाद से वह किसी भी प्रारूप में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए हैं। सैनी ने दो टेस्ट, आठ वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं और तीनों फॉर्मेट मिलाकर 23 विकेट लिए हैं। नवदीप सैनी ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला था। वह सात मैचों में चार ही विकेट ले पाए थे। सैनी राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

बचपन से ही तेज गेंदबाजी का था शौक, किस्मत ने खोला दरवाजा
गौरतलब है कि नवदीप सैनी का जन्म हरियाणा के जिला करनाल में 23 नवंबर 1992 को हुआ। छोटी उम्र से ही उन्हें तेज गेंदबाजी का शौक था और कहते हैं कि अगर हौसलें बुलंद हों तो आसमान की उंचाईयों को छूने से कोई नहीं रोक सकता। मध्यम परिवार में जन्में नवदीप के पिता अमरजीत सिंह सैनी हरियाणा सरकार में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे, मां गृहिणी हैं और बड़ा भाई मनदीप सिंह सैनी है।

नवदीप सैनी अपनी स्कूली शिक्षा करनाल के दयाल सिंह स्कूल से की और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में बीटेक की पढ़ाई पूरी की। वहीं नवदीप के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह आवश्यक साधन नहीं जुटा पाते थे। घर के गमले को ही स्टम्प बनाकर अभ्यास करते थे। सैनी के जुनून ने ही उनके सपनों को पूरा किया। फिर उनका सफर घर के गमलों से भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज तक जा पहुंचा। अब नवदीप सैनी भारत के उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।

करनाल प्रीमियर लीग में सपने को उड़ान भरने का मिला मौका
नवदीप सैनी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था और तेज गेंदबाजी उन्हें ज्यादा प्यारी थी। नवदीप मिशेल स्टार्क और ब्रेट ली को अपना आइडियल मानते हुए बॉलिंग प्रैक्टिस करते थे। उन्होंने कक्षा छठी से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, लेकिन पैसों की कमी के कारण पर्याप्त साधन नहीं जुटा पाने के कारण वह अभ्यास नहीं कर पाते थे। बाद में उन्होंने कुछ पैसों लिए किसी तरह करनाल प्रीमियर लीग में भाग लिया। उसी लीग में दिल्ली के तेज गेंदबाज सुमित नरवाल और उस लीग के आयोजक ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें दिल्ली के किसी क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलवाया। यहां से क्रिकेटर बनने के उनके सपने को उड़ान भरने का मौका मिला।

कड़ी मेहनत और शानदार गेंदबाजी ने दिलाया आगे बढ़ने का मुकाम
नवदीप सैनी दिसंबर 2013 में रोशनारा क्रिकेट ग्राउंड में एक अभ्यास सत्र के लिए गए। इस दौरान दिल्ली की रणजी टीम उस समय अभ्यास कर रही थी। तब वहां मौजूद बल्लेबाज गौतम गंभीर की नजर नवदीप सैनी की बॉलिंग पर पड़ी तो उन्होंने नवदीप को नेट प्रेक्टिस करने का मौका दिया। उनकी तेज गेंदबाजी के कौशल ने गंभीर को बहुत प्रभावित किया। बाद में उन्होंने दिल्ली क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं को नवदीप सैनी को टीम में चुनने के लिए जोर दिया। दिल्ली के लिए आउटसाइडर होने के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और शानदार गेंदबाजी कौशल ने उन्हें टीम में प्रवेश दिलाया। इस प्रकार गौतम गंभीर भी नवदीप की जिदंगी में वरदान लेकर आए और सैनी को नैया को पार लगाने के लिए सहारा दिया।

लाइफ स्टाइल ब्लॉगर है नवदीप सैनी की पत्नी स्वाति अस्थाना
स्वाति अस्थाना की खूबसूरती पर भारत टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी क्लीन बोल्ड हो गए हैं। दोनों ने शादी के दौरान क्रिकेट पोज देते हुए भी तस्वीरें खिंचवाईं। बता दें कि क्रिकेटर नवदीप सैनी की पत्नी स्वाति के फैशन, ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल है, जहां वह अपने रोजाना कामों की या ट्रैवल व्लॉगर पोस्ट करती है। उनके इंस्टाग्राम पेज पर 80000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह रोजाना कामों की डेली ब्लॉग या फिर ट्रैवल ब्लॉग अपने फैंस के साथ साझा करती हैं। यह सभी जानकारी स्वाति ने इंस्टाग्राम पर ही अपलोड की गई है।

वर्ष 2023 में भारत टीम के इन क्रिकेटरों ने जीवन संगनियों संग लिए फेरे
वर्ष 2023 में भारत टीम के चार क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी जीवन संगनियों के साथ फेरे लिए हैं। केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और शार्दूल ठाकुर विवाह के बंधन में बंध चुके हैं। बता दें कि भारत टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल 23 जनवरी को अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ परिणय सूत्र में बंधे हैं। खिलाड़ी अक्षर पटेल ने 26 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल के साथ विवाह किया।
वहीं भारत टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 14 फरवरी को पत्नी नताशा के साथ हिंदू रीति रिवाजों से दोबारा शादी की। इससे पहले दोनों कोविड के दौरान शादी कर चुके हैं। इनके अलावा ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर 27 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ शादी करके दोनों एक हो गए।