नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार 28 फरवरी को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2024 के शेड्यूल की अधिसूचना जारी की। जिसमें कहा गया कि सीयूईटी पीजी परीक्षाएं 11 मार्च से शुरु होंगी और 28 मार्च तक समाप्त होंगी। दो दिन पहले इन परीक्षाओं का शेड्यूल दे रहे है। एनटीए नोटिस में लिखा है राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी पूरे भारत में और भारत के बाहर 24 शहरों में सीपीटी में 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा सीयूईटी पीजी आयोजित करेगी।
ये परीक्षाए पूरे भारत में और भारत के बाहर 24 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जांएगी। शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी ने केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों और अन्य सस्थानों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए को सीयूईटी 2024 आयोजित करने का आदेश दिया है।
चार लाख से अधिक उम्मीदवार

सीयूईटी पीजी परीक्षा 44 पालियों में होगी और हर पाली 105 मिनट की होगी। 157 विषयों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए चार लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। ये उम्मीदवार कुल 7 लाख 68 हजार 389 परीक्षाओं में शामिल होंगे क्योंकि आवेदकों को अधिकतम चार विषयों का चयन करना होगा।
कैसे चेक करें परीक्षा शेड्यूल

सबसे पहले pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं। इसके बाद बाएं तरफ पब्लिक नोटिस में देखें और इस लिंक पर क्लिक करें यहां पर Schedule For Common University Entrance Test CUET PG – 2024. Published on 27/02/2024 पीडीएफ चेक करें।
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 एडमिड कार्ड

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से लगभग सात दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और pgcuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
एनटीए हेल्प डेस्क

अधिसूचना में आगे कहा गया है कि किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 01140759000 पर कॉल कर सकते है या एनटीए को cuetpg@nta.ac.in पर लिख सकते है।

