students

स्कूल के शौचालय में सफाई करते दिखे दलित छात्र, प्रिंसिपल बर्खास्त, जांच जारी

देश बड़ी ख़बर

तमिलनाडु के पलाकोडु के एक स्कूल से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। वीडियो में स्कूल की यूनिफॉर्म पहने छात्राओं को झाड़ू लगाते और शौचालय साफ करते हुए देखा गया। आरोप है कि सफाई करने वाले सभी बच्चे दलित समुदाय के हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल में 150 से अधिक दलित समुदाय के छात्र पढ़ते हैं। बच्चों के माता-पिता ने बताया कि स्कूल में बच्चों से बाथरूम साफ करवाने के अलावा पानी लाने और कैंपस की सफाई भी करवाई जाती है, जिससे वे घर आते ही बेहद थके हुए होते हैं। एक छात्रा की मां ने कहा, “हमने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा है, न कि सफाई करने के लिए। वे पढ़ाई करने के बजाय स्कूल में सफाई में समय बर्बाद कर देते हैं।”

मामला बढ़ने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया और कहा कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों के अधिकार और उनका विकास ही हमारी प्राथमिकता है।

अन्य खबरें