bagheshhwar

धीरेंद्र शास्त्री पर जानलेवा हमला! Baba Bageshwar ने बताया किसने फेंका था उनपर मोबाइल

देश उत्तर प्रदेश धर्म बड़ी ख़बर

उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर में Baba Bageshwar धीरेंद्र शास्त्री पर एक हमलावर ने उनकी पद यात्रा के दौरान मोबाइल फेंक दिया। यात्रा में फूलों के साथ फेंका गया मोबाइल शास्त्री के चेहरे पर लगने से उन्हें चोट आई है।

सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हमले ने बाबा बागेश्वर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना उनकी यात्रा के दौरान हुई, जब वह लोगों से मिल रहे थे और उनके साथ चल रहे समर्थकों से घिरे थे।

0145d431 e1a0 40cd a3d3 9cb893d827e9

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद बाबा बागेश्वर के समर्थकों में गुस्सा देखा जा रहा है।

अन्य खबरें