Delhi Liquor Scam Case : दिल्ली शराब घोटाला मामले में जल्द ही बड़ा फैसला होने वाला है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट और राउज एवेन्यू कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाने वाले हैं। चर्चा का माहौल है कि क्या केजरीवाल को बेल मिल जाएगी या उनकी हिरासत की अवधि बढ़ा दी जाएगी। इसको लेकर हाईकोर्ट का क्या ऑर्डर होगा? यह बस थोड़ी देर में सबके सामने साफ होगा।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी, जिसकी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था। केजरीवाल ने दूसरी याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने वकीलों से मिलने के लिए एक्स्ट्रा टाइम मांगा है। जिस पर राउज एवेन्यू कोर्ट भी आज फैसला होने जा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी-रिमांड पर दिल्ली हाईकोर्ट आज मंगलवार को दोपहर बाद 3:15 बजे फैसला सुनाएगा।
केजरीवाल ने 23 मार्च को गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका लगाई थी। इस पर 3 अप्रैल को सुनवाई हुई। तब कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट 1 अप्रैल को केजरीवाल की याचिका खारिज कर चुकी है और उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था। वह पिछले 9 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं। आज हाईकोर्ट की जज जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा अपना फैसला सुनाएंगी।
बता दें कि बहस के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल उठाया। केजरीवाल ने कोर्ट में दावा किया कि भाजपा उन्हें जेल में डालकर चुनाव को फिक्सड मैच की तरह खेलना चाहती है। दूसरी ओर, ईडी ने आप नेता के आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई।
ईडी ने दावा किया कि कथित अपराध में केजरीवाल व्यक्तिगत और परोक्ष रूप से शामिल हैं। एएसजी एसवी राजू ने उदाहरण देते हुए कहा कि मान लीजिए कोई राजनीतिक व्यक्ति चुनाव से दो दिन पहले हत्या कर देता है। क्या उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा? बता दें कि जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने 3 अप्रैल को दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह लगभग 11 दिन तक रिमांड पर रहे। वर्तमान में 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में हैं।