एशियन गेम्स 2023 में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा भारत वापस लौट आए हैं। नीरज चौपड़ा के दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आर्मी में उनके साथ के सैनिक भी वहां पहुंचे। नीरज चोपड़ा राजपूताना राइफल्स में सूबेदार हैं।
एयरपोर्ट पर राजपूताना राइफल्स का बैंड पहुंचा। जिन्होंने नीरज के पहुंचने पर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा की धुन बजा कर स्वागत किया। लोगों का भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा। इतना ही नहीं, इसका खुद नीरज भी इंतजार कर रहे थे। लोगों ने उनके साथ सेल्फियां ली। कई लोगों के कहने पर खुद नीरज ने उनके फोन से सेल्फी ली।
नीरज चौपड़ा की देशवासियों से अपील
नीरज चौपड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहां कि एशियन गेम्स में पहला थ्रो करने के बाद तकनीकी खराबी के कारण डिस्प्ले नहीं किया गया जिसका उन्हें बहुत बुरा लगा। आखिरकार उनकी गोल्ड मेडल आया तो उन्हें अच्छा लगा। वहीं किशोर जाना के सवाल पर नीरज ने कहा कि बहुत अच्छा लगा थ्रो करने के बाद दोनों मेडल भारत आए। नीरज चौपड़ा ने देशवासियों से अपील की है कि अपने बच्चों को ज्यादा-से-ज्यादा खेलों में भेजे क्योंकि इस समय हमारा देश खेलों में बहुत आगे जा रहा है।
अभी घर वापिस नहीं आएंगे नीरज चौपड़ा
नीरज चौपड़ा के चाचा भीम चौपड़ा ने बताया कि अभी 2 से 3 दिन बाद अपने गांव नहीं आएगा। अभी वह दिल्ली ही रहेंगे। दिल्ली में कई जगहों पर कुछ कार्यक्रम है जिसमें नीरज को जाना है।
एशियन गेम्स में नीरज चौपड़ा ने भारत को फिर से दिलाया गोल्ड मेडल
4 अक्तूबर में एशियन गेम्स 2023 में नीरज चौपड़ा ने 88.88 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल हासिल किया था। वहीं भारत के ही खिलाड़ी किशोर जेना ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया था। नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और डायमंड लीग और एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के बाद भारत लौटे है।