CM Kejriwal and Bhagwant Mann reached Ayodhya

CM Kejriwal और Bhagwant Maan परिवार सहित पहुंचे अयोध्या, Yogi के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कसा तंज, बोलें राम जी ही करेंगे बेड़ा पार

गुरुग्राम देश धर्म बड़ी ख़बर हरियाणा

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अयोध्‍या पहुंचे। जहां दोनों आप नेताओं ने परिवार के साथ अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन किए। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर योगी सरकार के मंत्री ने निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि थोड़ा देर से ही सही, लेकिन समझ में आ गया कि राम जी ही बेड़ा पार करेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एक दिन पहले रविववार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 325 विधायकों के साथ अयोध्या श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की थी। इस दौरान मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी से एक भी विधायक साथ नहीं था। बता दें कि अयोध्‍या में 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम के बालक रूप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस भव्य कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों से राजनीतिक, बॉलीवुड और संत समाज की कई हस्तियों पहुंची थी। बता दें कि गत दिनों बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन भी दोबारा अयोध्या श्रीराम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन कर चुके हैं।

आप अयोध्या

वहीं उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री केजरीवाल और भगवंत मान के अयोध्या दौरे पर तंज कसते नजर आए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा है आखिरकार अरविंद केजरीवाल प्रभु श्री राम की शरण में आ ही गए।

Whatsapp Channel Join

आप अयोध्या 4

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से किनारा करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंततः श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच ही गए। उधर अरविंद केजरीवाल ने रामलला के दर्शन करने के बाद एक्स पर परिवार के साथ फोटो भी शेयर किया है।

आप अयोध्या 2

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं अपने परिवार के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने परिवार के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए आए हैं। केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी और माता-पिता, वहीं भगवंत मान के साथ उनकी पत्नी और माता अयोध्या पहुंची।

आप अयोध्या 3

केजरीवाल का कहना है कि हमें परिवार के साथ रामलाल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अंदर रामलला जी के दर्शन करके शांति का अनुभव हुआ। यह पूरे देश, समाज और विश्व के लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि इतना अच्छा सुंदर मंदिर बनकर तैयार हुआ है।

आप