Screenshot 712

दिल्ली में ज्वैलरी की दुकान में 25 लाख के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ

देश बड़ी ख़बर

दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 20 से 25 करोड़ रुपए की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया। शोरूम मालिक के मुताबिक, चोरों ने शोरूम की छत काटकर दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। वो स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटकर शोरूम में दाखिल हुए थे।

दिल्ली के भोगल इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने धावा बोला और करीब 25 करोड़ रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि चोर सेंध लगाकर दीवार और छत के सहारे शॉप में दाखिल हुए। चोरों ने शॉप के सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और जांच-पड़ताल की जा रही है। चोरों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं इतनी बड़ी चोरी से ज्वेलरी शॉप के मालिक का दिल बैठा जा रहा है। जबकि अन्य व्यापारी व लोग भी काफी डरे हुए हैं।

Screenshot 711

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

Whatsapp Channel Join

दिल्ली के जंगपुरा स्थित एक ज्वेलरी शोरूम पर धावा बोलते हुए करोड़ों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। शोरूम में चोरी की जानकारी मिलते ही निजामुद्दीन थाने पुलिस ने मौके पर शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि भोगल इलाके में जिस आभूषण की दुकान में चोरी हुई मेंटीम को शक है कि चोरी रविवार रात को हुई है। चोर शोरूम की दीवार काटकर अंदर घुसे थे, जहां उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखे करोड़ों को गहने चुरा लिए।

चोरों को पता था कि स्ट्रांग रूम तक कैसे पहुंचना है

डीसीपी साउथ-ईस्ट राजेश देव ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है। उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। ये चोरी के एक बड़ी घटना है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराधियों को दुकान और आभूषणों के बारे में पहले से जानकारी थी और उन्हें पता था कि स्ट्रांग रूम तक कैसे पहुंचना है। उन्होंने बताया कि चोरों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में भी जानकारी थी। जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी पहले से ही अपनी योजना बनाने के लिए वहां आये थे।