OPPORTUNITIES 2

Delhi Election results-2025 : दिल्ली में AAP की हवा हुई टाइट, दिग्गजों का सफाया!

देश दिल्ली

Delhi विधानसभा के चुनावी रण में इस बार नजारा कुछ अलग था। आम आदमी पार्टी (AAP) के धुरंधर नेता मैदान में थे, लेकिन जनता ने उन्हें ऐसे आउट किया जैसे क्रिकेट में नो-बॉल पर विकेट गिर जाए। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज और अवध ओझा सहित आम आदमी पार्टी के दिग्गज अपने-अपने चुनावी किले में सेंध लगते देखते रहे और बीजेपी ने ‘शराब और शीशमहल’ के मुद्दे पर ऐसा कैच लपका कि पूरी AAP टीम आउट हो गई।

kejriwal2

केजरीवाल: मुख्यमंत्री तो क्या विपक्ष में भी संशय!

अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से बीजेपी के परवेश वर्मा ने 1,200 वोटों से हराया है। 2013 में शीला दीक्षित को हराकर जो ‘क्रांति’ शुरू हुई थी, वह इस बार ‘गंभीर शांति’ में बदल गई। मतगणना शुरू होने के बाद कांटे की टक्कर के बाद मतगणना के अंतिम राउंड में उन्हें आउट होना पड़ा। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर उनके सामने केवल भाजपा के प्रवेश वर्मा ही नहीं बल्कि कांग्रेस के संदीप दीक्षित भी बड़ी चुनौती थे।

Whatsapp Channel Join

manish sisodia

मनीष सिसोदिया भी अंतिम गेंद पर आउट

मनीष सिसोदिया, जिन्हें दिल्ली की शिक्षा क्रांति का जनक कहा जाता था, इस बार जनता ने ‘फेल’ कर दिया। जंगपुरा से चुनाव लड़ने का फैसला किया, लेकिन बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने ऐसा पाठ पढ़ाया कि अब सिसोदिया खुद अपनी हार का एनालिसिस कर रहे होंगे। ‘शराब नीति’ का जिन्न कुछ इस तरह बाहर आया कि जनता ने इस बार उन्हें भी नकार दिया। हालाकि, जीत-हार का अंतर बेहद कम रहा।

somnath bharti

सोमनाथ भारती को मालवीय नगर में मिली हार

सोमनाथ भारती जो कभी ट्विटर पर ‘कुत्तों को सुधारने’ वाली बयानबाजी के लिए मशहूर थे, खुद जनता के ‘चुनावी काटे’ का शिकार हो गए। मालवीय नगर सीट से बीजेपी के सतीश उपाध्याय ने उन्हें बड़े अंतर से हराया।

saurabh bhardwaj

सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश में पराजय

सौरभ भारद्वाज की हार ने साबित कर दिया कि AAP की गाड़ी अब ग्रेटर कैलाश की हाई-सोसायटी वाली गलियों में नहीं चल रही। बीजेपी की शिखा राय ने उन्हें 3,139 वोटों से हराया।

Avadh Ojha

अवध ओझा की राजनीति भी हुई ओझल

नवोदित नेता अवध ओझा ने सोचा था कि वे पटपड़गंज में ‘पटाका’ फोड़ेंगे, लेकिन हुआ उल्टा। बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी ने उनकी चुनावी नाव को डुबो दिया। ओझा ने इसे अपनी व्यक्तिगत हार करार दिया है।

अन्य खबरें