दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मेवात में उमरी गांव के पास रॉल्स रॉयस कार और एक टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद करोड़ों की कार आग के गोले में तब्दील हो गई। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया, जो कि अब जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रॉल्स रॉयस तेजी से एक्सप्रेसवे पर जा रही थी।
बता दे कि नूंह के पास दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर एक अल्ट्रा लक्जरी रोल्स-रॉयस ने टैंकर को टक्कर मार दी थी। जिससे टैंकर के चालक और उसके सहायक की मौत हो गई। एफआईआर में बताया गया है कि टैंकर ने लग्जरी कार को टक्कर मार दी। तेल टैंकर गलत साइड में चलाया जा रहा था और वह लग्जरी कार से टकरा गया। हालांकि सामने आई सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि यह वास्तव में 230 किमी घंटा की गति से सड़क पर दौड़ रहा अल्ट्रा लक्जरी वाहन था, जो पीछे से आया और तेल टैंकर के अगले टायर से टकरा गया। जिससे टैंकर ने अपना संतुलन खो दिया और पलट गया व उसमें फंसे लोग जिंदा जल गए। कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू रोल्स-रॉयस में यात्रा कर रहे तीन लोगों में से थे, जिन्हें इस भीषण दुर्घटना में मामूली चोटें आईं।
टैंकर सवार हुआ गंभीर रूप से घायल
इसके अलावा टैंकर में सवार गौतम पुत्र शिवकुमार यूपी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसका इलाज नूंह के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा लग्जरी कार में सवार दिव्या पुत्री कमल सिंह, विकास पुत्र मूलचंद और तसबीर नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इन तीनों घायलों का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है।
मामले की गहनता से जांच कर रही पुलिस
एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अभी तक पुलिस को बयान दर्ज नहीं कराए गए हैं। घायलों और मरने वालों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है, बयान आते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कुल मिलाकर करोड़ों रुपए की लागत से बना देश का जाना माना दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे अब हादसों की वजह से एक अलग पहचान बना रहा है। आए दिन कोई न कोई बड़ा हादसा इस हाइवे पर घट रहा है। नेशनल हाइवे पर आए दिन हादसे बढ़ रहे हैं।