FOG

Weather : उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा, आसमान में छाई रही धुंध की चादर

चंडीगढ़ देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते में उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही घना कोहरा छाने लगा है। मंगलवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे की सैटेलाइट इमेज भी शेयर की है जिसमें येलो सर्कल में इन राज्यों पर कोहरे की सफेद परत दिख रही है। मौसम विभाग की ओर से इस बारे में शेयर की गई तस्वीरों में इससे साफ है कि नए साल पर इन राज्यों में सर्दी का सितम बढ़ने की संभावना है।

Fog in Uttar Pradesh and Bihar Rediff 600

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल 28 दिंसबर तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में और घना कोहरा देखने को मिलेगा। राजधानी दिल्ली में कई जगह विजिबिलिटी जीरो हो गई है। इसकी वजह प्रदूषण के साथ घना कोहरा है। दिल्ली इसके अलावा राजस्थान, यूपी, हरियाणा और पंजाब के भी कई इलाकों का भी यही हाल है। मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही घना कोहरा छाया रहने और तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई थी।

कोल्ड वेब का अलर्ट जारी

आईएमडी की मानें तो आने वाले दिन में कोहरा और बढ़ेगा। दिल्ली में 28 दिसंबर तक मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा तो वहीं पंजाब और हरियाणा में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है। यहां ठंडी हवाएं चलेंगी जो सेहत के लिए बेहद घातक होने वाली है। इसलिए लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई।

Cold wave 380x214 1

यहां दिखा कोहरे का असर

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार-गुरुवार के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में और मंगलवार और बुधवार को राजस्थान व उत्तरी मध्य प्रदेश में सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मिजफ्फराबाद में भी घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा है। उत्तराखंड में भी इसी तरह की स्थिति है। आईएमडी ने शुक्रवार और शनिवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मंगलवार से शनिवार तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की भविष्यवाणी की है।

shahara ma magalvara ka sabha aasamana ma chhaya thhana kahara savatha 1702405307

दक्षिण और मध्य भारत में हो सकती है बारिश भी

आईएमडी ने अपने एक ताजा बयान में पश्चिमी विक्षोभ की भी भविष्यवाणी की है जिस कारण दक्षिण और मध्य भारत के कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है। इसमें कहा गया है कि निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के प्रभाव से 30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान पश्चिमोत्तर और आसपास के मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक अगले पांच दिनों मे केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *