ram rahim

Ram Rahim ने मांगी 21 दिन की फरलो, HC ने दिया ये आदेश

देश पंजाब रोहतक हरियाणा

रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत Ram Rahim ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से 21 दिनों की फरलो मांगी है। राम रहीम ने कहा कि वे हरियाणा सरकार को इसकी अर्जी दे चुके है। हाईकोर्ट उन्हें अनुमति दे क्योंकि कोर्ट के आदेश के बिना उन्हें पैरोल या फरलो नहीं दी जा सकती।

हाईकोर्ट ने याचिका पर एसजीपीसी सहित हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही कहा है कि जुलाई में जब छुट्टियां खत्म हो जाएंगी तो एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच ही इस अर्जी पर सुनवाई करेगी। हरियाणा सरकार ने बताया कि डेरा मुखी की अर्जी पर गौर किया जा रही है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद सुनवाई 2 जुलाई तक स्थगित कर दी गई।

हाईकोर्ट ने कहा

गुरमीत राम रहीम ने अपनी अर्जी में कहा कि इसी महीने डेरे में एक कार्यक्रम है, जिसमें शामिल होने के लिए उन्हें फरलो दी जाए। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि आप अपना कार्यक्रम स्थगित कर लो। आप पहले कार्यक्रम रख लेते हो फिर बाद में आकर इसमें शामिल होने का दबाव डालते हो। एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच ही अब इस अर्जी पर जुलाई में सुनवाई करेगी, क्योंकि ये केस उसी बेंच में चल रहा है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें