Dera Chief Ram Rahim-Shyam Meera Singh defamation case

Dera Chief Ram Rahim-श्याम मीरा सिंह मानहानि केस में High Court ने 24 घंटे में वीडियो हटाने के दिए निर्देश, Disclaimer के साथ अपलोड करने की हिदायत

देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

दिल्ली हाईकोर्ट ने दुष्कर्म-हत्या केस में जेल में बंद डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम और यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह के बीच हुए 2 करोड़ रुपए के मानहानि केस में विवादित वीडियो को लेकर नाराजगी का ऐलान किया है। हाईकोर्ट ने यूट्यूबर को 24 घंटे के भीतर सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो हटाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही डिस्क्लेमर के साथ एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की हिदायत भी जारी की है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने राम रहीम सिंह के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे में अंतरिम राहत की मांग पर भी आदेश पारित किया है। इसके बाद यूट्यूबर ने कहा कि राम रहीम ने उनके खिलाफ अवमानना का मुकदमा दायर किया है और इसमें वीडियो को डिलीट करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद श्याम मीरा सिंह ने कहा कि राम रहीम ने उनके ऊपर 2 करोड़ रुपए की मानहानि का केस दर्ज किया था और इसमें उनके द्वारा बनाए गए वीडियो को डिलीट करने के लिए अंतरिम एप्लिकेशन पर बहस हुई थी। कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है और उन्हें न्याय मिला है। हाईकोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि श्याम मीरा सिंह वीडियो को हटाकर उसके शुरुआती हिस्से में एक डिस्क्लेमर एड करके वीडियो को फिर से अपलोड किया जा सकता है।

download 26

भ्रामक और मानहानि वाला वीडियो : राम रहीम

Whatsapp Channel Join

राम रहीम ने श्याम मीरा सिंह के खिलाफ मुकदमा दायर करते हुए आरोप लगाया है कि उनके द्वारा बनाए गए वीडियो का वर्णन और सामग्री पहली नजर में भ्रामक और मानहानि वाला है। राम रहीम को यह भी आशंका है कि वीडियो को सक्षम अदालत द्वारा अपील की सुनवाई और निर्णय लेने से पहले ही “उस पर मीडिया ट्रायल चलाने और उसे जनता की नज़र में दोषी ठहराने के इरादे से” अपलोड किया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह के खिलाफ किए गए नए ट्वीट्स के लिए भी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने अवमानना कार्यवाही की चेतावनी दी है और उन्हें अपने वीडियो को प्राइवेट मोड में रखने का निर्देश दिया है, जब तक अगली सुनवाई न हो।

download 2 6

क्या था मामला

बता दें कि विवाद का करण ये है कि यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह ने गुरमीत राम रहीम के खिलाफ एक वीडियो सांझा किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि राम रहीम ने अपने भक्तों को बेवकूफ बनाया है। राम रहीम ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर वीडियो की यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग पर अंतरिम रोक और उसे हटाए जाने की मांग की थी। डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम पर साध्वी से रेप के आरोप में कई आरोपों में जेल काट रहे हैं, उनके खिलाफ यूपी में भी केस दर्ज हैं।